अगर आप नौकरी की जगह पर अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू करके मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आज के समय में कई लोग खेती की तरफ रुख कर रहे हैं. खेती भी उन चीजों की कर रहे हैं जो बहुत खास होती है, जिन्हें बेचकर मोटी कमाई आसानी से की जा सकती है. इस लेख में हम आपको एक खास पेड़ की खेती के बारे में बताएंगे. इसे शुरू करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम जिस खेती की बात कर रहे हैं वह है सफेद चंदन की खेती.

यह भी पढ़ें: गन्ने के साथ किसान करें इन 5 चीजों की खेती, कम समय में मिलेगा अधिक मुनाफा

टाइम्स बुल की रिपोर्ट के अनुसार, सफेद चंदन की खेती के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 80 हजार से 1 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी. एक खास बात बता दें कि आप इतने रुपयों के निवेश से लगभग 60 लाख रुपये का फायदा बना सकते हैं. सफेद चंदन की खेती करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप इसकी खेती रेत वाली जमीनों पर भी कर सकते हैं. सरकार ने इसकी खेती में लोगों को आसानी प्रदान करने के लिए इसके पौधे खरीदने, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम और पानी के टैंक लगवाने के लिए सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें: किसान शुरू करें इस सब्जी की खेती, मात्र 4 महीने में कमा लेंगे 2 लाख रुपये!

बता दें कि इस व्यवसाय में सबसे ज्यादा पैसे चंदन के पौधों को खरीदने में खर्च होते हैं. अगर आप एक एकड़ जमीन में सफेद चंदन की खेती शुरू करना चाह रहे हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी. एक एकड़ जमीन में सफेद चंदन की खेती करने के लिए आपको सिर्फ एक लाख रुपये तक का निवेश करना पड़ेगा. फिर बाद में आप सफेद चंदन को बेचकर 60 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.