Home > Tax Saving Tips: PPF में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Tax Saving Tips: PPF में निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, जानें कैसे

टैक्स बचाने के लिए पीपीएफ में सालाना 1.50 लाख रुपये निवेश की सीमा है. अगर आपको पैसों की जरूरत है तो छह साल के बाद आप कुछ रकम निकाल भी सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: January 07, 2023 03:51:10 New Delhi, Delhi, India

वित्तीय वर्ष 2022-23 समाप्त होने वाला है ऐसे में सभी टैक्सपेयर्स टैक्स (Tax) बचाने के लिए 31 मार्च 2023 से पहले निवेश करने की कोशिश कर रहे हैं. इस बिच सबके मन में यह सवाल चल रहा है कि कहां निवेश करें, जहां निवेश से शानदार रिटर्न मिल सके और टैक्स देनदारी से भी बचा जा सके. ईएलएसएस या यूलिप में निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि म्यूचुअल फंड और बीमा कंपनियां शेयर बाजार में इन योजनाओं में पैसा लगाती हैं और आपको मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के रुझान पर निर्भर करेगा. ऐसे में टैक्स बचाने और बेहतर रिटर्न पाने के लिहाज से पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Tax Benefits: बचाना चाहते हैं अपना इनकम टैक्स? तो इन 5 तरीकों का करें इस्तेमाल

लंबी अवधि का निवेश संभव!

पीपीएफ खाते में आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं, आप मासिक या तिमाही या सालाना आधार पैसे जमा कर सकते हैं. पीपीएफ खाते में निवेशक 15 साल तक लगातार निवेश कर सकते हैं. अगर निवेशक को पैसे की जरूरत नहीं है, तो वह 15 साल के बाद पांच साल की ब्लॉक अवधि के आधार पर अपने पीपीएफ खाते को बढ़ा भी सकता है, इस तरह वह 35 साल की उम्र तक पहुंच सकता है. पीपीएफ में आप सालों तक निवेश कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ पीपीएफ अकाउंट सबमिशन फॉर्म भरना होगा.

यह भी पढ़ें: क्या इस बार आम बजट में टेक्स पेयरों का सपना होगा सच? हो सकता है ये बड़ा ऐलान

निवेश पर भी टैक्स छूट का फायदा

इनकम टैक्स एक्ट के 80C के तहत सालाना 1.50 लाख रुपये पर आपको किसी तरह का कोई टैक्स नहीं देना होगा. पीपीएफ में एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक ही निवेश कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप पीपीएफ में 1.50 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो आपको टैक्स में छूट मिलेगा.

यह भी पढ़ें: TAN Card होता है PAN card से अलग, जानें इसका इस्तेमाल और जरूरी बातें

पीपीएफ बनाएगा करोड़पति

अगर कोई 25 साल का है और 60 साल की उम्र तक (रिटायरमेंट तक) अगले 35 साल तक पीपीएफ खाते में सालाना 1.5 लाख रुपये का निवेश करता रहता है तो उसे कुल 2.27 करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें 52,50,000 रुपये आपने निवेश किया होगा जिस पर 1,74,47,857 रुपये ब्याज के रूप में प्राप्त होंगे, जिस पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved