Home > PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PayTM से रिचार्ज करने पर लगेगा सरचार्ज, जानें कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

  • फोन पे के बाद पेटीएम ने भी लगाया मोबाइल रिचार्ज पर एडिशनल चार्ज
  • 100 रुपये से ऊपर सभी ट्रांजेक्शन पर सरचार्ज लिया जाएगा
  • पेटीएम वॉलेट, यूपीआई या  क्रेडिट /डेबिट कार्ड सभी मोड पर सरचार्ज लागू

Written by:Ashis
Published: June 14, 2022 09:12:34 New Delhi, Delhi, India

आज के डिजिटल दौर में हर चीज डिजिटलाइज होती जा
रही है. वहीं, डिजिटल पेमेंट के दौर में क्रांति आ चुकी है. अब हर पेमेंट डिजिटल तरीके से किया जा रहा है. सुविधा और सुरक्षित पेमेंट की वजह से सब्जी की दुकान
से लेकर नाई की दुकान तक हर जगह डिजिटल पेमेंट शुरू हो चुका है. इससे ज्यादातर
लोगों को काफी आराम भी हो गया है. लेकिन वहीं डिजिटल पेमेंट से जुड़ी हम आज एक ऐसी
बात बतानें जा रहे हैं जिसे सुनकर आप थोड़ा टेंशन में आ सकते हैं. जी हां बता दें, डिजिटल
पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने अपने यूजर्स को झटका दे दिया है. कंपनी की पॉलिसी के
मुताबिक अगर अब आप अपने पेटीएम अकांउट के जरिए कोई मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो आपको
सरचार्ज का भुगतान करना पड़ेगा. दरअसल पेटीएम नें अब मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज
लेने का फैसला कर लिया है और यह सरचार्ज हर पेमेंट में लगेगा चाहे वो आप किसी भी
तरीके से करें. वहीं माना जा रहा है कि यह 1 से 5 रुपये के बीच हो सकता है.

यह भी पढ़ें:अब बिना इंटरनेट के Paytm से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए ये शानदार फीचर Tap to Pay

दरअसल कुछ समय पहले फोन पे ने मोबाइल रिचार्ज
पर सरचार्ज लेने की शुरूआत की थी. वहीं इसके बाद अब पेटीएम ने सरचार्ज लेने का फैसला
किया है. पेटीएम के द्वारा मोबाइल रिचार्ज करते समय सरचार्ज का नोटिफिकेशन मिल रहा
है. वहीं कई उपभोक्ता इस सरचार्ज को सुविधा शुल्क से जोड़कर देख रहे हैं. आपको बता
दें यह सरचार्ज 100 रुपये से ऊपर सभी ट्रांजेक्शन पर लागू किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:आप पेटीएम यूज करते हैं? अगर हां तो Paytm Spoof से सावधान हो जाएं, जानें क्या है ये?

उपभोक्ता इस सरचार्ज को लेकर टेंशन में आ रहे
हैं. वहीं कुछ का मानना है कि इन कंपनियों ने पहले तो डिजिटल पेमेंट के नाम पर लोगों
को सहूलियत देकर आदत डाल दी और वहीं अब जब लोग इसके हैबिच्युअल हो चुके हैं तो
कंपनी मनमानी करते हुए सरचार्ज एड कर रही हैं. वहीं कुछ यूजर्स की माने तो पेटीएम कंपनी
ने 2019 में एक ट्वीट के माध्यम से यह साफ किया था, कि कंपनी किसी भी ग्राहक से
किसी भी प्रकार का सुविधा शुल्क या लेनदेन के नाम पर कोई चार्ज नहीं करेगी. लेकिन
अब दोनों ही कंपनियां किस बात पर सरचार्ज ले रही हैं यह बात निकल कर सामने नहीं आ
सकी है. फिलहाल लोगों में इस सरचार्ज को लेकर कुछ निराशा साफ नजर आ रही है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved