Home > सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी लाखों में कमाई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी लाखों में कमाई

आप केंद्र सरकार की मदद से एक खास बिजनेस शुरू कर सकते हैं. ये बिजनेस आपको मालामाल कर देगा. बता दें कि केंद्र सरकार इसमें 85 फीसदी तक सब्सिडी देती है.

Written by:Vishal
Published: April 13, 2022 06:31:01 New Delhi, Delhi, India

अगर आप बिजनेस (Business) शुरू करने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Business Idea) देंगे जिसकी देश विदेशों में भारी डिमांड रहती है. अगर आप इस बिजनेस में हाथ आजमाते हैं तो आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. दरअसल ये बिजनेस है मधुमक्खी पालन का. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जा रही है. इसे गांव या शहर में आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः घर बैठे शुरू करें नींबू का सुपरहिट Business, होगी लाखों में कमाई

दवाइयों से लेकर खाने के प्रोडक्ट तक में कई जगह शहद का इस्तेमाल होता है. मधुमक्खी पालन कृषि और बागवानी उत्पादन बढ़ाने की क्षमता रखता है. इस बिजनेस को मधुमक्खी पालन या मौन पालन कहते हैं. कई राज्यों के किसान परंपरागत खेती को छोड़कर मधुमक्खी पालन में उतर चुके हैं. इससे उनकी कमाई में इजाफा हो रहा है. मधुमक्खी पालने और शहद प्रसंस्करण इकाई लगाकर प्रोसेसिंग प्लांट की सहायता से मधुमक्खी पालन के जरिए मोटी कमाई की जा सकती है.

मधुमक्खी पालने से सिर्फ शहद या मोम ही प्राप्त नहीं होता बल्कि इससे और भी कई चीजें मिलती हैं. इनसे बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग जैसे प्रोडक्ट मिलते हैं. इन सभी प्रोडक्ट की मार्केट में काफी डिमांड रहती हैं.

यह भी पढ़ेंः नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी मोटी कमाई

इस बिजनेस (Business) को शुरू करने में कृषि और कल्याण मंत्रालय ने फसल उत्पादकता में सुधार के लिए मधुमक्खी पालन का विकास नाम से एक केंद्रीय योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद मधुमक्खी पालन के क्षेत्र को विकसित करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना, प्रशिक्षण करना और जागरूकता फैलाना है. राष्ट्रीय मुख्य बोर्ड ने नाबार्ड के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन के लिए आर्थिक सहायता की योजना शुरू की है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार 80 से 85 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया करवाती है.

जानिए कैसे करें कमाई

अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस (Business) को शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि आप सिर्फ 10 बॉक्स लेकर भी मधुमक्खी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. अगर 40 किलोग्राम प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 400 किलो मिलेगी. 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 400 किलो बेचने पर 1.14 लाख रुपये की कमाई होगी. अगर प्रति बाॅक्स खर्च 3500 रुपये आता है तो कुल खर्च 35 हजार होगा और शुद्ध लाभ 1,05,000 हुआ. ये बिजनेस हर साल मधुमक्खियों की संख्या के बढ़ने के साथ 3 गुना अधिक बढ़ जाता है. यानी 10 बॉक्स से शुरू किया हुआ बिजनेस 1 साल में 25 से 30 बॉक्स हो सकता है.

अगर आप इस बिजनेस (Business) को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो 100 बॉक्स लेकर ये काम शुरू कर सकते हैं. अगर 40 किलो प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 4000 किलोग्राम होगा. 350 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 400 किलो शहद बेचने पर आपको 14 लाख रुपये मिलेंगे. प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपये आता है तो कुल खर्च 3,40,000 होगा. रिटेल और अन्य खर्च 1,75,000 (मजदूर, यात्रा आदि) रुपये होगा. इस तरह आपको 10,15,000 का शुद्ध लाभ प्राप्त होगा.

यह भी पढ़ेंः ‘काले सोने’ का सुपरहिट Business आपको बना देगा करोड़पति, जानिए तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved