अगर आप एक शानदार बिजनेस (Business) की तलाश में है तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें आप ‘मुर्रा भैंस’ के पालन का बिजनेस (Business) शुरू कर सकते हैं. भैंसों की नस्ल में मुर्रा नस्ल सबसे अच्छी मानी जाती है. इनकी मांग भी बहुत ज्यादा रहती है. दरअसल भैंसों में इस नस्ल की कद-काठी अच्छी होती है और अन्य नस्लों के मुकाबले ये भैंस दूध भी अच्छा देती है. बता दें कि इन भैंसों को ‘काला सोना’ भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ेंः मात्र 5 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट Business, हर महीने होगी बंपर कमाई

जानिए कैसे करें इन भैंसों की पहचान

मुर्रा भैंस को आप दूर से भी पहचान सकते हैं. इस नस्ल की भैंस का रंग गहरा काला होता है और सिर का आकार बहुत छोटा होता है परंतु इनका बाकी शरीर तंदुरुस्त रहता है. इनकी सींग छल्ले की तरह होती है. इसके अलावा पूंछ भी अन्य भैंसों के मुकाबले अधिक लंबी होती है. ऐसी भैंस ज्यादातर हरियाणा, पंजाब जैसे राज्यों में पाली जाती है. इतना ही नहीं इनका इस्तेमाल इटली, बुल्गारिया, मिस्र की डेयरी में भी किया जाता है.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 25 हजार में शुरू करें ये खाने का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

जानिए कैसे और कितनी होगी कमाई

अगर आप मुर्रा भैंस पालते हैं तो आपको बता दें कि आप इस भैंस से बंपर कमाई कर सकते हैं. आप डेयरी से जुड़े बिजनेस का प्रोडक्शन भी शुरू कर सकते हैं. चूंकि ये भैंस अन्य नस्लों की भैंस के मुकाबले अधिक दूध देती है इसलिए आप इससे ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. बता दें कि मुर्रा नस्ल की एक भैंस रोजाना 20 लीटर तक दूध दे सकती है लेकिन अगर आप इन पर ज्यादा मेहनत करें और अच्छे से देखभाल करें तो ये लगभग 30 से 35 लीटर तक भी दूध दे सकती हैं.

यह भी पढ़ेंः केले की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू

लाखों में होती है इनकी कीमत

दूध बेचने और डेयरी प्रोडक्ट के अलावा आप इन भैंसों को बेचकर भी अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. कद काठी काफी लंबी और ऊंची होने की वजह से बाजार में पशुपालकों को इससे अच्छी कीमत मिल जाती है. इस नस्ल की भैंसों की कीमत 4 से 5 लाख से लेकर 50 लाख तक होती है. बता दें कि आम नस्लों की भैंसों के मुकाबले इनकी कीमत दोगुनी होती है.

यह भी पढ़ेंः घर पर ले आए बस ये छोटा सा डिवाइस, हर महीने होगी लाखों में कमाई