अगर आप एक ऐसे बिजनेस (Business) की तलाश में हैं जिससे आप अच्छी-खासी कमाई कर सके तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसा आईडिया देंगे जिसकी गांव से लेकर शहर तक भारी डिमांड रहती है. आप नकदी फसलें उगाकर घर बैठे लाखों रुपये कमा सकते हैं. आजकल पढ़े-लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी (Job) छोड़कर खेती (Farming) की तरफ जा रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं. खेती करने के लिए नकदी फसलें कुछ ऐसी है जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर आप लाखों रुपये आसानी से कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः नौकरी के साथ-साथ शुरू करें ये सुपरहिट Business, होगी मोटी कमाई

इन दिनों नींबू की खेती का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें बहुत सारे लाभकारी गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसकी खेती आसानी से की जा सकती है. आज हम आपको नींबू की खेती के बारे में बताएंगे. वैसे भी इन दिनों नींबू के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में नींबू का बिजनेस करके आप आसानी से लखपति बन सकते हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नींबू का एक पौधा लगाने के बाद 10 साल तक पैदावार होती है. नींबू का एक पौधा लगभग 3 साल बाद अच्छी तरह से बड़ा होता है. इसके पौधे से पूरे साल पैदावार होती रहती है. हमारा देश दुनिया का सबसे अधिक नींबू उत्पादन वाला देश है. भारत में इसकी खेती तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों में की जाती है. हालांकि पूरे भारत में इसकी खेती की जाती है. किसान अलग-अलग राज्यों में नींबू की अलग-अलग किस्मों की खेती करते हैं. देश में कई किसान नींबू की खेती कर अच्छा-खासा मुनाफा कमा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः ‘काले सोने’ का सुपरहिट Business आपको बना देगा करोड़पति, जानिए तरीका

नींबू की खेती के लिए कौन सी मिट्टी फायदेमंद

नींबू के पौधे के लिए बलुई, दोमट मिट्टी बेहतर मानी जाती है. इसके अलावा लाल लेटराइट मिट्टी में भी नींबू को उगाया जा सकता है. नींबू की खेती अम्लीय या क्षारीय मिट्टी में भी की जा सकती है. इसे पहाड़ी क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है. नींबू के पौधे को सर्दी और पाला से बचाने की आवश्यकता होती है. 4 से 9 पीएच मान वाली मृदा में नींबू की खेती की जा सकती है.

बुआई

नींबू के बीज की बुआई भी की जा सकती है. नींबू के पौधों की रोपाई भी की जा सकती है. पौधों को रोपकर आप नींबू की खेती जल्दी और अच्छी कर सकते हैं और इसमें मेहनत भी कम लगती है. वहीं, बीज बोकर बुआई करने से समय और मेहनत दोनों अधिक लगते हैं. नींबू के पौधों की रोपाई करने के लिए आप नर्सरी पौधे खरीद सकते हैं. एक और बात का ध्यान रखें कि आपके द्वारा खरीदे गए पौधे एक महीने पुराने और अच्छे होने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मात्र 5 हजार में शुरू करें ये सुपरहिट Business, हर महीने होगी बंपर कमाई

कमाई के बारे में जानें

नींबू की खेती करके आप अच्छा-खासा मुनाफा बना सकते हैं. इसके एक पेड़ में करीब 30 से 40 किलो नींबू मिल जाते हैं. वहीं, मोटे छिलके वाले नींबू की उपज 40 से 50 किलो तक हो सकती है. बाजार में नींबू की मांग साल भर बनी रहती है. नींबू का मंडी भाव 40 से 70 रुपये किलो के हिसाब से होता है. इस हिसाब से किसान को एक एकड़ नींबू की खेती से करीब 4 से 5 लाख रुपये आसानी से मिल जाएंगे.

सेब और अनार से भी महंगा हुआ नींबू

मौजूदा समय में नींबू की कीमतें सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं. सेब और अनार की कीमतों को भी नींबू ने पछाड़ दिया है. पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी बढ़ने के साथ-साथ नींबू की मांग भी बढ़ी है. Delhi-NCR में नींबू की कीमत लगभग 300 रुपये प्रति किलो पार हो गई है. वहीं, एक नींबू की कीमत 10 रुपये से भी अधिक हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः केले की खेती से किसान हो जाएंगे मालामाल, जानिए कैसे करें शुरू