Home > मोती की खेती शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार भी देगी सब्सिडी!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

मोती की खेती शुरू कर करें बंपर कमाई, सरकार भी देगी सब्सिडी!

  • मोती की खेती करने में अच्छा मुनाफा होता है
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार की तरफ से 50 फीसदी तक सब्सिडी मिल सकती है
  • इस बिजनेस में आप सिर्फ 25 हजार रुपए खर्च कर हर महीने 3 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं

Written by:Gautam Kumar
Published: November 17, 2022 09:58:25 New Delhi, Delhi, India

अगर आप भी नौकरी करके थक चुके हैं और अपना बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है. आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं. इसमें आप सिर्फ 25 हजार रुपए खर्च कर हर महीने 3 लाख से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार से 50 फीसदी तक की सब्सिडी (Subsidy) मिल सकती है. यह एक विशेष व्यवसाय है – मोती की खेती. आइए जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किचन में रखी ये चीज आपको बना देगी करोड़पति! बस अपनाएं ये नए तरह की खेती

इसके लिए आपको तीन चीजों की जरूरत है- एक तालाब, सीप (जिससे मोती बनते हैं) और ट्रेनिंग. इनमें से सबसे महत्वपूर्ण तालाब है, जिसे आप स्वयं खोद सकते हैं. इसके लिए सरकार की ओर से 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है, जिसका आप लाभ उठा सकते हैं. दूसरी चीज है सीप, जो भारत के कई राज्यों में मिलती है. जान लें कि दक्षिण भारत और बिहार के दरभंगा से मिलने वाली सीपों की गुणवत्ता अच्छी होती है. इतना ही नहीं इसकी ट्रेनिंग के लिए देश में कई संस्थान हैं. आप चाहें तो मध्य प्रदेश के होशंगाबाद और मुंबई से मोती की खेती का प्रशिक्षण ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Black Wheat Cultivation: काले गेहूं की खेती से होगी मोटी कमाई, जानें कैसे करें

अब बात करते हैं प्रक्रिया की तो मोती की खेती के लिए सीपियों को जाल में बांधकर 10 से 15 दिन के लिए तालाब में डाल दिया जाता है, ताकि वे अपना वातावरण बना सकें. इसके बाद सीप को बाहर निकालकर उसकी सर्जरी की जाती है. इस सर्जरी में हर सीप के अंदर एक मोल्ड डाला जाता है. इस साँचे का लेप करने से सीप की एक परत बन जाती है, जो बाद में मोती बन जाती है. यानी इसमें आपको ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना है.

यह भी पढ़ें: Bamboo Farming: एक बार बांस की खेती कर हर साल कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

अब अगर कुल मुनाफे की बात करें तो मोती की खेती के लिए एक एकड़ तालाब में 25000 सीप लगाने पर करीब 8 लाख रुपए का खर्च आता है. लेकिन इनमें से कुछ सीप खराब भी होती हैं. फिर भी 50% से अधिक ऑयस्टर आसानी से हटा दिए जाते हैं. और हम पहले ही बता चुके हैं कि एक मोती की कीमत करीब 120 से 200 रुपए होती है. इस हिसाब से सभी खर्चों को घटाकर यह बिजनेस आसानी से सालाना 30 लाख रुपये कमा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved