अगर आप नौकरी की बजाय अपना खुद का बिजनेस (Business) शुरू कर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसी चीज की खेती के बारे में बताएंगे जिसे शुरू करके आप बंपर कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम बात कर रहे हैं ‘हल्दी की खेती‘ (Turmeric Farming) के बारे में. इस खेती को शुरू करके आप लाखों नहीं करोड़ों रुपये की कमाई कर सकते हैं. खेती के लिए जमीन की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन आज के समय में बढ़ती आबादी, घर-मकान और फैक्ट्री के चलते खेती की जमीन कम होती जा रही है. ऐसे में आप खेती की नई तकनीक अपनाकर मोटी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बादाम की खेती से बन जाएंगे मालामाल! बस एक बार करें निवेश फिर 50 साल तक मिलेगा फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेती में एक नई तकनीक आई है जिसका नाम ‘वर्टिकल फार्मिंग’ (Vertical Farming) है. इस तरीके को अपनाकर एग्रीकल्चर से जुड़ी बड़ी-बड़ी कंपनियां खेती करती हैं. लोगों का दावा है कि इस तकनीक की सहायता से एक एकड़ जमीन में 100 एकड़ के बराबर पैदावार की जा सकती है. यदि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बता दें कि आप हल्दी की वर्टिकल फार्मिंग करके करोड़ों रुपये छाप सकते हैं.

यह भी पढ़ें: शुरू करें 8 हजार क्विंटल बिकने वाले ‘काले गेहूं’ की खेती, होगी बंपर कमाई!

वर्टिकल फार्मिंग के लिए किन चीजों की होगी जरूरत

जी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, वर्टिकल फार्मिंग के लिए सबसे पहले आपको जीआई पाइप की आवश्यकता होगी. इन पाइप पर 2 से 3 फीट गहरे और 2 फीट चौड़े लंबे कंटेनर्स को वर्टिकल तरीके से सेट किया जाता है. प्रत्येक कंटेनर का ऊपरी हिस्सा खुला रहता है. इसमें ही हल्दी को उगाया जाता है.

यह भी पढ़ें: मात्र 50 हजार लगाकर शुरू करें LED बल्ब बनाने का Business, होगी ताबड़तोड़ कमाई!

कैसे होती है खेती?

हल्दी की वर्टिकल फार्मिंग के लिए आपको 10-10 सेमी की दूरी पर बॉक्स को आड़े-तिरछे तरीके से लगाना होगा. मिट्टी वाले कंटेनर में हल्दी के बीच की 2 लाइनें लगाई जाती है. कुछ समय बाद उनमें हल्दी उग जाती है. ये सीधे ऊपर की तरफ बढ़ती है. पौधा बड़ा होने पर पत्तियां साइडों में निकल जाती हैं. हल्दी की खेती के लिए वर्टिकल फार्मिंग को सबसे बेस्ट माना जाता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें ये 5 सुपरहिट Business, कमाई सुन आपके उड़ जाएंगे होश!

जानिए कितना होगा फायदा

सालभर में यदि आपके पास 250 टन हल्दी की फसल होती है तो आप आराम से 2.5 करोड़ रुपये कमा सकते हैं. यदि इसमें 70 से 80 लाख रुपये का खर्च भी मान लें तो आपके पास आराम से डेढ़ से पौने दो करोड़ रुपये बच जाएंगे. इसके बाद आप हल्दी का पाउडर बनाकर भी बेच सकते हैं.