Home > LIC की इस योजना में शुरु कर दें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

LIC की इस योजना में शुरु कर दें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति!

  • LIC की जीवनलाभ पॉलिसी में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है.
  • LIC की जीवनलाभ पॉलिसी में निवेश कर के आप करोड़पति बन सकते हैं
  • इस योजना में 8 साल से 59 साल के बीच का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.

Written by:Ashis
Published: January 03, 2023 10:39:45 New Delhi, Delhi, India

नए साल की शुरुआत हो चुकी है और हम साल 2023 में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में बहुत सारे लोग नए साल में निवेश करने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी निवेश करने के लिए अच्छे विकल्प की तलाश में हैं, तो आप एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी (Jeevan Labh Policy) में निवेश करके आप करोड़ों रुपए के मालिक बन सकते हैं. गौरतलब है कि एलआईसी में निवेश की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित रहती है. ऐसे में आप रोजाना 250 रुपये से अधिक का निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न पाकर करोडों रुपये तक की राशि बना सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस ऑनलाइन कैसे करें चेक? जानें बेहद सरल तरीका

LIC की यह स्कीम जीवनलाभ पॉलिसी है, जो एक नॉन लिंक्ड और प्रॉफिट वाला प्लान है. इस पॉलिसी के तहत धारक के मौत के मामले में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान (Financial Benefits) की जाती है. इसके साथ ही अगर मैच्योरिटी तक पॉलिसी धारक जीवित रहता है, तो उसे एक अच्छी खासी राशि मिलती है. इस प्लान की खास बात यह है कि इस योजना में निवेशक को अपनी मर्जी से प्रीमियम की राशि और अवधि चुनने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें: LIC Scheme: एलआईसी की इस स्कीम में 200 के निवेश पर मिलेंगे 28 लाख रुपये, जानें डिटेल

जीवनलाभ पॉलिसी के लाभ

  1. इस योजना में निवेश करने से मैच्योरिटी पर आपको रिवर्सिनरी बोनस और फाइनल एडिशनल बोनस का लाभ दिया जाता है.
  2. LIC की इस योजना में 8 साल से 59 साल के बीच का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है.
  3. इस पॉलिसी के तहत बीमा धारक 10,13 और 16 साल तक पैसा जमा कर सकते हैं, जिन्हें 16 से 25 साल के मैच्योरिटी पर पैसा वापस मिल जाता है.
  4. 59 साल वाले व्यक्ति 16 साल वाली बीमा पॉलिसी ले सकते हैं, ताकि उनकी उम्र 75 साल से अधिक न हो.                                                                      

यह भी पढ़ें: LIC की भाग्य लक्ष्मी योजना में मैच्योरिटी पर मिलती 110 फीसदी राशि, जानें पूरी बात

कैसे बन सकते हैं करोड़पति?

1- यदि कोई व्यक्ति एलआईसी के जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में हर दिन 512 रुपये बचाकर जमा करता है और वह यह पैसा 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए निवेश करता है, तो वह 25 साल में करीब 46 लाख रुपये जमा कर लेगा और मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को एक करोड़ 9 लाख रुपये की राशि प्राप्त होती है.  

यह भी पढ़ें: Jeevan Saral Plan: रिटायरमेंट के बाद न करें इनकम की टेंशन, एक बार प्रीमियम भरने पर मिलेंगे 52 हजार रुपये

2- यदि कोई व्यक्ति एलआईसी के जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में हर दिन 256 रुपये बचाता है और वह यह पैसा 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए निवेश करता है, तो वह करीब 20 लाख रुपये जमा करेगा. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 54.50 लाख रुपये की राशि प्राप्त होती है. 

यह भी पढ़ें: LIC Dhan Varsha Plan: एलआईसी के इस प्लान में निवेश करने पर मिलेगा 10 गुना तक रिटर्न, जानें डिटेल्स

3- यदि कोई व्यक्ति एलआईसी के जीवनलाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy) में हर दिन 128 रुपये बचाता है और वह यह पैसा 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए निवेश करता है, तो वह करीब 10 लाख रुपये जमा करेगा. मैच्योरिटी पूरा होने के बाद पॉलिसी होल्डर को 27.25 लाख रुपये की राशि दी जाती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved