LIC Dhan Varsha: देश के करोड़ों लोगों ने LIC में कई पॉलिसी में निवेश किया है. LIC के प्लान्स में इन्वेस्ट (Invest) करके आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. आज के समय में किसी के साथ कब कोई हादसा घटना हो जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. तो ऐसे में फैमिली का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए बढ़िया जगह पर निवेश करना अधिक आवश्यक होता होता है. यहां हम आपको सरकार की एक ऐसी ही स्कीम (LIC  Scheme) के बारे में बताएंगे, जिसमे पैसा इन्वेस्टमेंट करने पर आपको 10 गुना अधिक रिटर्न मिलता है. आइए जानते हैं इस खास स्कीम के बारे में.

यह भी पढ़ें: EPFO Inerest: कब दिया जाएगा ब्याज का पैसा? जानें ताजा अपडेट

जमा रकम पर 10 गुना का रिटर्न

सरकार की तरफ से यह स्कीम जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) चला रही है. इस स्कीम का नाम एलआईसी धन वर्षा 866 योजना (LIC Dhan Varsha Plan 866) है. इस स्कीम में आपको आर्थिक अनिश्चितताओं से सुरक्षा और बचत दोनों का लाभ मिलता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंगल प्रीमियम, व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम और नॉन पार्टिसिपेटिंग वाली जीवन बीमा पॉलिसी है. LIC की इस स्कीम में सिर्फ एक बार ही प्रीमियम जमा करना पड़ता है. फिर उसके बाद एक निश्चित अवधि पर आपको जमा की गई रकम का 10 गुना तक रिटर्न मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: Post Office की इस धांसू योजना के फैन हो जाएंगे आप, मात्र 10 हजार के निवेश से जोड़े 16 लाख

स्कीम 15 साल में हो जाती है मेच्योर

LIC की इस पॉलिसी के मेच्योर होने की अवधि 15 वर्ष तय की गई है. इस स्कीम में कंस्यूमर को 2 ऑप्शन दिए जाते हैं. इसका पहला ऑप्शन जमा किए गए प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न देने का होता है. इसका मतलब कि यदि आपने एकमुश्त 10 लाख रुपये देकर पॉलिसी ली है तो 15 वर्ष बाद 12 लाख 50 हजार रुपये मिल जाएंगे. इस समयावधि यदि में निवेशक की किसी वजह से मौत हो जाती है तो यह धनराशि उसके नॉमिनी को मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: नहीं मिलेगी 13वीं किस्त के पैसे, अगर नहीं करवाई ये चीज 

कंस्यूमर को मिलेगा 10 लाख का रिस्क कवर

इसके दूसरे ऑप्शन में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है. अगर आप 10 लाख की पॉलिसी लेते हैं तो आपको 1 करोड़ का रिस्क कवर शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति में बीमा अवधि के वक्त धारक की मौत हो जाने पर फैमिली को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे. हम आपको इसकी खास बात बता दें कि 3 वर्ष के बच्चे से लेकर 60 वर्ष तक की उम्र तक के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. LIC की इस पॉलिसी से भविष्य में आने वाली किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते हैं.