Home > कम बजट में शुरू करें आटा-चक्की का व्यापार, हर महीने होगा बंपर मुनाफा!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कम बजट में शुरू करें आटा-चक्की का व्यापार, हर महीने होगा बंपर मुनाफा!

  • कम जगह में भी की जा सकती है इस बिजनेस की शुरूआत
  • 1 लाख रुपये में  शुरू हो सकता है आटा-चक्की का व्यवसाय
  • इस बिजनेस को शुरू करने के लिए किसी पार्टनर की आवश्यकता नहीं है

Written by:Ashis
Published: September 23, 2022 04:47:58 New Delhi, Delhi, India

Low Budget Business Ideas: देश में कोरोना महामारी के समय बहुत सारे लोगों की नौकरियां (Jobs) चली गईं. ऐसे में मजबूरन बहुत से लोगों को कोई छोटा-मोटा स्टार्ट अप (New Start Ups) शुरू करना पड़ा. उनमें से बहुत सारे लोगों को इनसे बहुत फायदा हुआ और उन्होंने उसी बिजनेस (Low Budget Business) के दम पर बहुत सारा पैसा (Money) और नाम (Fame) भी कमाया. इसी क्रम में आपको बता दें कि कई मामलों में बिजनेस भी बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है.

आज हम आपके लिए ऐसा ही एक बिजनेस (Low Budget Best Business) लेकर आएं हैं, जिसे बहुत ही कम लागत के साथ शुरू किया जा सकता है और उससे हर महीने अच्छी खासी कमाई की जा सकती है. यह बिजनेस है आटा चक्की (Atta Chakki Business) का बिजनेस.

यह भी पढ़ें: इस खाने की चीज का शुरू करें Business, पूरे दिन आएंगे ग्राहक, होगी मोटी कमाई!

ऐसे कर सकतें हैं बिजनेस की शुरुआत

अगर आप बिजनेस करने का विचार कर रहे हैं, तो यह बिजनेस आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है. इस बिजनेस की शुरूआत आप दो तरीके से कर सकते हैं. अगर आप इस बिजनेस को छोटे स्तर पर शुरू करते हैं, तो फिर आपको इसके लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और यदि आप इस व्यापार को बड़े स्तर पर शुरू करने का विचार कर रहे है, तो फिर आपको इसके लिए पूरा एक प्रॉसेस फॉलो करते हुए, रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा और लाइसेंस लेने की भी आवश्यकता पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: घर से ही शुरू करें बिना निवेश वाले ये धांसू Business, होगी मोटी कमाई!

शुरुआत करने से पहले कर लें रिसर्च

इस व्यापार को शुरू करने से पहले थोड़ी रिसर्च की आवश्यकता जरूरी है. क्योंकि आपको यह बिजनेस ऐसी जगह पर शुरू करना होगा, जहां पर अच्छी खासी आबादी हो और वहां पर मध्यम वर्गीय लोग निवास करते हों. आप इस बिजनेस को गांव में भी शुरू कर सकते है या फिर इस बिजनेस को किसी ऐसी जगह पर शुरू करें, जहां आसपास अनाज मंडी हो और भारी संख्या में किसान अनाज का आदान प्रदान करने आते हों.

यह भी पढ़ें: रसोई घर में मौजूद इस चीज का शुरू करें Business, घर बैठे होगी बंपर कमाई!

हर महीने कमा सकते हैं इतना मुनाफा

आज के समय में सरकार की तरफ से नए स्टार्टअप के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो आपके बिजनेस के लिए काफी सहायक साबित हो सकती हैं. वहीं इस बिजनेस को शुरू करने में लागत की बात करें तो आपको लगभग 50 हजार रु से लेकर 1 लाख रु की लागत आ सकती है और मुनाफे की बात की जाए, तो हर महीने करीब 20 से 25 हजार रुपये तक कमा सकते हैं और धीरे धीरे इसमें और तेल पिराई जैसी मशीने ऐड कर अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved