Home > Soyabean Cultivation: सोयाबीन की खेती से होगा बंपर मुनाफा,यहां जानें तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Soyabean Cultivation: सोयाबीन की खेती से होगा बंपर मुनाफा,यहां जानें तरीका

सोयाबीन खरीफ मौसम की एक प्रमुख फसल है. भारत में खरीफ फसल के मौसम में सोयाबीन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. यहां जानें सोयाबीन की खेती करने का तरीका

Written by:Kaushik
Published: June 18, 2022 09:52:53 New Delhi, Delhi, India

Soyabean Farming: देशभर के कई हिस्सों में खरीफ की फसलों की बुवाई शुरू हो चुकी है. किसानों ने सोयाबीन की खेती (Farming) करने के लिए खेतों की तैयारी करना शुरू कर दी है. सोयाबीन खरीफ मौसम की एक प्रमुख फसल है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश सोयाबीन उत्पादन में पहले स्थान पर है. कुछ वर्षों पहले तक सोयाबीन की फसल (Crop) को काला सोना की संज्ञा दी जाती थी. लेकिन इस बीच इसके उत्पादन में कमी देखी गई है. किसान अब भी सोयाबीन की खेती कर लाखों का मुनाफा हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: रसीली Strawberry की शुरू करें खेती, कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश

सोयाबीन दलहन के बजाय तिलहन की फसल मानी जाती है. भारत में खरीफ फसल के मौसम में सोयाबीन की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और राजस्थान मिलकर देश में सोयाबीन की खेती में अकेले 96 प्रतिशत से अधिक का योगदान देते हैं.

यह भी पढ़ें: चंदन का पेड़ लगाएं और बने करोड़पति, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

किस मिट्टी पर होती है सोयाबीन की खेती

सोयाबीन की बोनी कतारों में करना चाहिए.सोयाबीन की खेती अधिक हल्‍की भूमि को छोड़कर सभी तरह की जमीन पर की जा सकती है. फसल बोन के बाद से ही फसल निगरानी करें। अगर संभव हो तो लाइट ट्रेप तथा फेरोमोन ट्रेप का इस्तेमाल करें।सोयाबीन की खेती करते समय आप विशेष बात का ध्यान रखें कि जिस भी जगह इसकी खेती कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 25 लाख किसानों को मुफ्त बीज की सौगात देगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

तो वहां जलनिकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए. खेतों में पानी रूकने के कारण से इसकी फसल बर्बाद हो जाती है.खरीफ मौसम की फसल होने के कारण सामान्यत: सोयाबीन को सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है।

यह भी पढ़ें: किसानों की मौज, सरकार सिंचाई पाइपलाइन के लिए दे रही बंपर सब्सिडी

इस समय करें बुवाई

सोयाबीन की खेती की बुुवाई जून के लास्ट हफ्ते में और जुलाई के पहले हफ्ते में करना सबसे उपयुक्‍त है. अधिक देरी होने पर जुलाई के दूसरे हफ्ते तक इस खेती की बुवाई सुनिश्चित कर लें. सोयाबीन की बोनी कतारों में करना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved