Sinchai Pipeline Anudan Yojana: देशभर में खरीफ की फसलों की बुवाई जारी है. इस दौरान किसान सिंचाई के लिए परेशानी का सामना कर रहे हैं. इस समस्या से किसानों को निजात दिलाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं भी चला रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार किसानों को सिंचाई पाइपलाइन खरीदने पर 60 फीसदी तक सब्सिडी (Subsidy) प्रदान कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: नीलगिरी की खेती कर बन सकते हैं लखपति, कम लागत, कम मेहनत में फायदे का सौदा

इस योजना के लिए पात्रता

राज्य सरकार की सिंचाई पाइपलाइन योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा, जिनके पास स्वयं के नाम भूमि स्वामित्व हो और कुएं के पास सिंचाई के लिए पंपसेट है. इसके अलावा ऐसे किसानों को भी सरकार की इस योजना का फायदा मिलेगा, जो दूसरे किसानों के नलकूप से पानी लेते हैं. इनको संबंधित किसान से सादा कागज पर लिखवा कर देना होगा कि वे उससे पानी सप्लाई ले रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के लिए वही किसान आवेदन कर पाएंगे, जिन्होंने पहले इस योजना का फायदा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: किसानों को केंद्र सरकार का तोहफा, जानें किन 17 फसलों पर बढ़ी MSP

किसान सिंचाई पाइपलाइन योजना के लिए किसान घर बैठे पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस योजन के लिए ऑफलाइन तरीके से भी आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए आप नजदीकी ई मित्र के पास जाकर भी योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी के फायदे के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, इस तरह मिलेंगे 48 हजार रुपये 

बढ़ सकता है उत्पादन

बता दें कि सिंचाई पाइपलाइन सब्सिडी योजना के मुताबिक, सीमांत और लघू किसानों को कुल लागत का 60 फीसदी यानि 18 हजार रुपये अनुदान देय है. वहीं, इस योजना के लिए अन्य किसानों को 15000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी. राज्य सरकार के इस निर्णय से किसानों की सिंचाई जैसी परेशानियों का समाधान हो जाएगा. इस योजना का दोहरा लाभ यह है कि सब्सिडी मिलने के साथ ही फसल में सही समय पानी पहुंचेगा जिससे प्रति हेक्टेयर पैदावार बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें: कम लागत पर करें रजनीगंधा के फूल की खेती, होगा बंपर मुनाफा