Home > September 2023 Alert: 30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना करनी पड़ेगी व्यर्थ की दौड़भाग!
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .New Delhi

September 2023 Alert: 30 सितंबर तक निपटा लें ये 5 जरूरी काम, वरना करनी पड़ेगी व्यर्थ की दौड़भाग!

2 हजार नोट बदलने या वापस करने के लिए 30 सितंबर लास्ट डेट है.(फोटो साभार:Freepik)

30 सितंबर 2023 से पहले कुछ कार्य जरूर निपटा लें आधार और पैन कार्ड को लिंक कराना बहुत जरूरी है कई महत्वपूर्ण योजनाएं 30 सितंबर से बंद हो रही हैं स

Written by:Ashis
Published: September 27, 2023 10:45:00 New Delhi

सितंबर का महीना अब करीब करीब अपने समापन पर है. इसके साथ ही कई फाइनेंशियल काम ऐसे हैं, जिन्हें 30 सितंबर 2023 (September 2023 Alert) तक पूरा करना जरूरी है. अगर इन कामों को तय डेडलाइन तक पूरा करने से आप चूक जाएंगे, तो आपको अनेकों वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि इनमें सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोट वापस करने से लेकर एसबीआई वी केयर एफडी स्कीम (SBI WeCare FD Scheme) में निवेश तक जैसे कई अहम काम शामिल हैं. ऐसे में आपको ऐसे 5 काम हैं जिन्हें जल्द से जल्द निपटा लेने चाहिए, आइए जानते हैं कि किन कामों को 30 सितंबर से पहले निपटाना जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Post Office की 5 योजनाएं जो महिलाओं के भविष्य को बना सकता है मजबूत

बदल लें 2000 का नोट ( 2000 Rupees Note Exchange)

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, लोगों को 2000 रुपये के नोटों को जमा या वापस करने (September 2023 Alert) के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है. अगर आपके पास भी 2 हजार के नोट हैं, तो इस तारीख से पहले इन्हें जमा या वापस कर दें, वरना बाद में ये नोट आपके लिए सिर्फ कागज का टुकड़ा मात्र रह जाएंगे.

एसबीआई वीकेयर स्कीम (SBI WeCare Scheme)

भारतीय स्टेट बैंक अपनी खास फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान वीकेयर स्कीम को बंद करने वाला है. ऐसे में अगर आप इस प्लान में निवेश करना चाहते हैं, तो 30 सितंबर से पहले इसमें निवेश कर लें. ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है जो अधिक ब्याज दर के साथ आती है. ऐसे में आप 30 तारीख से पहले इसकी समस्त जानकारी नजदीकी शाखा से ले लें.

यह भी पढ़ेंः जानबूझ कर Loan की रकम नहीं चुकाई तो जान लीजिए RBI का नया सर्कूलर, होगी कार्रवाई

स्मॉल सेविंग स्कीम्स आधारा अपडेट (SSSY Aadhar Update Deadline)

स्मॉल सेविंग स्कीमों (Small Savings Schemes) में निवेश करने वालों के लिए अपने खाते से आधार कार्ड को अपडेट करवाने की भी आखिरी तारीख 30 सितंबर ही निर्धारित है. ऐसे में अगर आप छोटी मोटी स्कीमों में निवेश करते हैं, तो 30 सितंबर से पहले अपने खाते से आधार को अपडेट जरूर करवा लें. ऐसा न करने पर आपका खाता फ्रीज तक हो सकता है.

एलआईसी धन वृद्धि योजना ( LIC Dhan Vriddhi Plan Discontinued Date)

भारतीय जीवन बीमा निगम अपने सिंगल प्रीमियम प्लान यानी धन वृद्धि योजना को बंद करने जा रही है. इस प्लान को 30 सितंबर 2023 तक बंद कर दिया जाएगा. अगर आप इस गारंटेड रिटर्न वाले लाइफ टाइम पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं, तो 30 तारीख से पहले एलआईसी ऑफिस में संपर्क कर लें.

यह भी पढ़ेंः Saving Plan: रोजाना 100 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, फटाफट जानें कैसे

बैंक लॉकर एग्रीमेंट (Bank Locker New Sign Agreement Deadline)

आरबीआई के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बैंक में लॉकर लेने वाले सभी ग्राहकों को अपने नए एग्रीमेंट पर साइन करना है. इसे लेकर बैंक की ओर से 30 सितंबर 2023 तक की आखिरी तारीख तय की गई है. इसलिए बैंक लॉकर सुविधा को यूज करने वाले लोगों को तुरंत अपनी बैंकों से संपर्क करना चाहिए.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved