Home > Post Office की 5 योजनाएं जो महिलाओं के भविष्य को बना सकता है मजबूत
opoyicentral
Opoyi Central

8 months ago .New Delhi, India

Post Office की 5 योजनाएं जो महिलाओं के भविष्य को बना सकता है मजबूत

महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस की 5 खास योजाएं (फोटोः Freepik)

पोस्ट ऑफिस में महिलाओं के लिए खास योजनाएं होती है पोस्ट ऑफिस की 5 योजनाएं जो महिला के लिए है खास पोस्ट ऑफिस की योजना महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए है

Written by:Sandip
Published: September 25, 2023 08:30:00 New Delhi, India

Post Office: पोस्ट ऑफिस में निवेश को सफल और सुरक्षित माना जाता है. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स योजना काफी कारगर है साथ ही उन लोगों के लिए सबसे सुरक्षित है जो अपनी गाढ़ी कमाई को निवेश करने से डरते हैं. छोटे से छोटे निवेश पर Post Office की योजनाओं में अच्छा ब्याज मिलता है. यही नहीं, यहां महिलाओं के लिए भी स्पेशल योजनाएं है जो महिलाओं के भविष्य को मजबूत बना सकता है.

पोस्ट ऑफिस में बेटियों के लिए खास योजना है जिससे उनके भविष्य को और अच्छे से संवारा जा सकता है. यहां हर आयु और वर्ग के लिए बचत योजनाएं हैं. जिसमें सुरक्षित निवेश और बेहतरीन रिटर्न मिलते हैं. महिलाओं के लिए पोस्ट ऑफिस पोर्टफोलियो काफी मजबूत है. पोस्ट ऑफिस की योजना न केवल महिलाओं को सशक्त बनाती है बल्कि रिस्क फ्री निवेश की सुविधा देती है.चलिए महिलाओं के लिए ऐसे ही 5 योजनाओं के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ेंः जानबूझ कर Loan की रकम नहीं चुकाई तो जान लीजिए RBI का नया सर्कूलर, होगी कार्रवाई

Post Office में महिलाओं के लिए खास 5 योजनाएं

1- सबसे पहली योजना सुकन्या समृद्धि योजना है. ये योजना विशेष रूप से बेटियों के लिए हैं जिसमें 8 फीसदी तक ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस में इस योजना में सबसे ज्यादा ब्याज दिया जता है. ये योजना बच्चियों के लिए जो जन्म से लेकर उनकी उच्च शिक्षा तक की टेंशन को दूर कर देती है.

2- पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में 4 से 6 फीसदी तक ब्याज मिलता है. इस अकाउंट को 500 रुपये से खुलवा सकते हैं और इसमें लॉकइन समय निर्धारित नहीं है. इससे पैसे जब चाहें निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Saving Plan: रोजाना 100 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, फटाफट जानें कैसे

3- महिला सम्मान सर्टिफिकेट केवल महिलाओं के लिए है. इस पर 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है. हालांकि, इसमें 2 साल का लॉकइन समय निर्धारित है लेकिन इसमें 1 साल निवेश के बाद 40 फीसदी रकम की निकासी की जा सकती है.

4- पोस्ट ऑफिस का टाइम डिपॉजिट योजना भी महिलाओं के लिए खास है. जिसमें 6.9 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी तक ब्याज मिलता है. ये भी निर्धारित समय के लिए लॉकइन समय होता है.

5- नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश भी महिलाओं के लिए फायदे का सौदा है. इसमें सालाना ब्याज 7.70 फीसदी मिलता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved