Home > PMKMY 2022: किसानों को इस योजना के तहत मिलते हैं 36 हजार रुपये, जानें कैसे करे अप्लाई
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

PMKMY 2022: किसानों को इस योजना के तहत मिलते हैं 36 हजार रुपये, जानें कैसे करे अप्लाई

  • भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है.
  •  सरकार पीएम किसान मानधन योजना चला रही है.
  • ये योजना किसानों के लिए अधिक लाभकारी बताई जाती है.

Written by:Kaushik
Published: February 07, 2022 11:26:04 New Delhi, Delhi, India

भारत में अधिकतर किसानों की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. सभी किसान (farmers)सरकारी नौकरी की तरह प्रत्येक माह एक रकम की चाहत रखते हैं. जिसके द्वारा वह अपने घर के खर्चे को चला सके. केंद्र सरकार (central government)किसानों को लिए कई तह की योजनाएं चलाती है. ऐसी में सरकार पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Maandhan Yojana)चला रही है. इस योजना में किसानों को प्रत्येक 36 हजार रुपये मिलते हैं. यानी हर महीने 3 हजार रुपए का फायदा मिलता है. ये योजना किसानों के लिए अधिक लाभकारी बताई जाती है और यहां निवेश करने के लिए कम से कम राशि भी जमा कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस योजना के क्या फायदे हैं और ये कैसे किसानों को फायदा पहुंचा सकती है.

यह भी पढ़ें: Paytm से LPG सिलेंडर बुक करने पर मिल सकता है बिल्कुल फ्री, जानें कैसे मिलेगा ये सुनहरा मौका?

केंद्र की तरफ से जारी यह योजना 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग के लिए है. इस योजना के लाभ के लिए 2 हेक्टेयर तक की खेती योग्य भूमि वाले सभी छोटे और सीमांत किसान उठा सकते हैं। इसके तहत 60 साल की उम्र के बाद किसानों को प्रत्येक महीने 3000 रुपये पेंशन की रकम मिलेगी. किसानों के पास खतौनी होनी चाहिए. वहीं, आयु प्रमाण पत्र, उम्मीदवार किसान गरीब व सीमांत होना चाहिए. इसके अलावा किसान के पास बैंक खाता भी होना चाहिए. आपको बता दें कि अगर इससे पहले किसान की मृत्यु हो जाती है. तो किसान की पत्नी को परिवार पेंशन के रूप में 50 प्रतिशत पेंशन प्राप्त कर सकेंगी. पारिवारिक पेंशन केवल पति या पत्नी पर लागू होती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए चंद रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Bank of Maharashtra Recruitment: महाराष्ट्र बैंक ने ऑफिसर पदों पर निकाली भर्तियां,ऐसे करें अप्लाई

हर महीने जमा करने होंगे 55 रुपये

प्रत्येक महीने 3 हजार रुपए के पेंशन के लिए 55 रुपए से 200 रुपए तक का योगदान देना होगा. 18 साल की उम्र में 55 रुपए जबकि 40 साल की उम्र में 200 रुपए योगदान देना होगा. बता दें कि अलग-अलग उम्र के हिसाब से योगदान की रकम भी अलग होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत 12 सितंबर 2019 को की थी. इसके लिए झारखंड में एक कार्यक्रम हुआ था. जबकि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक महीने पहले 9 अगस्त को ही शुरू हो गया था.

यह भी पढ़ें: जन धन अकाउंट में पैसे नहीं होने पर भी खाते से निकाल सकते है 5000 रुपये, जानें कैसे

योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

इस योजना के लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) में जाना होगा. इसके बाद सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे और बैंक अकाउंट की डीटेल्स देनी होगी. कॉमन सर्विस सेंटर आधार कार्ड को आपके आवेदन पत्र से लिंक करेगा.

इसके बाद आपको किसान कार्ड पेंशन खाता संख्या दी जाएगी.फिर आप कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर जाकर योजना के लिए अपने आप को रजिस्टर्ड करवा सकते हैं.

योजना के लाभ

-यदि कोई कि चाहता है कि उसका पेंशन योगदान योजना से डेबिट हो जाए तो वह इसका ऑप्शन चुन सकता है.

-आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने एक पेंशन के रूप में सहारा मिल जायेगा.

-इस योजना में 5.89 करोड़ सीमांत किसान को दो हजार रुपये की पहली किस्त पहले ही दे चुकी है. बताया जा रहा है कि 41 करोड़ किसानों के लिए दूसरी किस्त अभी शुरू नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: कैसे करें ई-श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन? घर बैठे कर सकेंगे आवेदन, जानें तरीका

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved