Home > PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, EPFO ने Interest Rate बढ़ाने का किया ऐलान
opoyicentral

10 months ago .New Delhi, India

PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, EPFO ने Interest Rate बढ़ाने का किया ऐलान

पीएफ पर ब्याज दर पर बढ़ाया गया है (फोटोः Twitter)

PF अकाउंट पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया है EPFO ने ब्याज दर बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है PF पर ब्याज दर 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है

Written by:Sandip
Published: July 24, 2023 06:43:15 New Delhi, India

PF: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने PF खाते पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पीएफ खाते पर Interest Rate 8.15 प्रतिशत करने की घोषणा की गई है. पहले यह 8.10 प्रतिशत थी. यानी 0.05 प्रतिशत ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि, भारत सरकार के श्रम रोजगार मंत्रालय ने EPFO योजना के सदस्यों के खाते में साल 2022-23 के लिए ब्याज जमा करने के लिए EPFO, 1952 60(1) के तहत मंजूरी दे दी गई है.

दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए EPF Account पर 8.15 फीसदी की ब्याज दर तय की थी और इसे मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा था. अब 8.15 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से PF अकाउंट का ब्याज अगस्त 2023 में दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः Sahara Refund Portal से कैसे मिलेगा निवेशकों को पैसा, जानें तरीका

PF पर ब्याज दर 40 साल के सबसे निचले स्तर पर

आपको बता दें, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ पर ब्याज दर 8.10 प्रतिशत थी. जो करीब 40 साल के सबसे निचले स्तर पर है. इससे पहले 1977-78 में पीएफ पर ब्याज दर 8 प्रतिशत थी. हालांकि, इसके बाद ब्याज दर में काफी बढ़ोतरी हुई.वहीं, सबसे ज्यादा ब्याज दर 2015-16 में 8.8 प्रतिशत थी. लेकिन इसके बाद पीएफ पर ब्याज दर घटते चला गया. 2016-17 में 8.65 प्रतिशत, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत, 2018-19 में फिर 8.65 किया गया. लेकिन कोरोना में ये 2021-22 में 8.10 प्रतिशत पर आ गया.

यह भी पढ़ेंः Saving Plan: रोजाना 100 रुपये की बचत से आप बन सकते हैं करोड़पति, फटाफट जानें कैसे

PF कर्मचारियों की सलैरी से होती है कटौती

किसी भी कर्मचारी की सैलरी से 12 प्रतिशत की कटौती कर PF अकाउंट में दिया जाता है. एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved