Home > इन 4 आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Account Balance
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

इन 4 आसान तरीकों से चेक कर सकते हैं अपना PF Account Balance

पीएफ पर ब्याज दर पर बढ़ाया गया है (फोटोः Twitter)

अगर आप भी पीएफ अकाउंट होल्डर हैं तो आप आसान तरीकों से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं. आप मिस्ड कॉल से लेकर एसएमएस तक से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं.

Written by:Gautam Kumar
Published: December 14, 2022 07:01:47 New Delhi, Delhi, India

अगर आप प्राइवेट सेक्टर (Private sector) में काम करते हैं तो हर महीने आपकी सैलरी (Salary) से कुछ पैसा ईपीएफ अकाउंट बैलेंस (PF Account Balance) में जमा होता है. साथ ही आपकी कंपनी की ओर से भी बराबर का योगदान दिया जाता है. सरकार की तरफ से इस खाते में सालाना ब्याज भी दिया जाता है. ईपीएफ खाता (EPF Account) सरकारी संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत खोला जाता है, जिसे पीएफ खाता भी कहा जाता है. अगर आप भी पीएफ अकाउंट होल्डर हैं तो आप आसानी से अपना पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: PF Withdrawal: इन डाक्यूमेंट्स के बिना नहीं निकाल सकते पीएफ का पैसा? यहां जानें

ऐसे चेक करें EPF अकाउंट बैलेंस

– ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

– इसके साथ ही सर्विस टैब पर क्लिक करें.

– अब ‘फॉर इम्पलॉई’ सेक्शन को सेलेक्ट करें.

– इसके बाद ‘मेंबर पासबुक’ पर क्लिक करें और यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें. अब आपका अकाउंट बैलेंस आपके सामने आ जाएगा.

यह भी पढ़ें: PF Balance: पीएफ का पैसा कैसे निकाल सकते हैं? जानें बेहद सरल तरीका

SMS के जरिए कैसे चेक करें बैलेंस

आप अपने फोन से भी बैलेंस चेक कर सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको अपना यूएएन ईपीएफओ में रजिस्टर कराना होगा. एसएमएस के जरिए पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 773829899 पर ‘EPFOHO UAN ENG’ फॉर्मेट भेजना होगा. यह सेवा हिंदी, पंजाबी और अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: EPFO Inerest: कब दिया जाएगा ब्याज का पैसा? जानें ताजा अपडेट

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

यूएएन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर आप पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर यूएएन के साथ रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.

यह भी पढ़ें: क्या आपके PF अकाउंट में जमा हो रहे हैं पैसे, अगर नहीं तो अभी पता करें

UMANG ऐप के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं

इन सब के अलावा उमंग ऐप के जरिए भी आप अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा और फिर यूएएन और पासवर्ड से लॉगइन करना होगा. लॉग इन करने के बाद, आप बैलेंस जानने के लिए पासबुक चेक कर सकते हैं. साथ ही इससे कई सरकारी सुविधाओं का भी लाभ उठाया जा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved