Home > पेट्रोल-डीजल आज फिर हो गया महंगा, CNG भी हुई महंगी, देखें ताजा रेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पेट्रोल-डीजल आज फिर हो गया महंगा, CNG भी हुई महंगी, देखें ताजा रेट

  • देशभर में डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोतरी जारी है. 
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 103.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
  • मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Written by:Kaushik
Published: April 04, 2022 02:22:02 New Delhi, Delhi, India

देशभर में डीजल (Diesel) और पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल के दाम फिर से बढ़ा दिए है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 4 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40-40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.आज हालांकि अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर कच्चे तेल के दाम सस्ते हुए हैं पर देश में घरेलू मोर्चे पर पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए हैं.

दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दो बार CNG महंगी हो गई है. सोमवार सुबह दिल्ली वालों के लिए सीएनजी के दाम फिर बढ़ गए हैं और ये 2.5 रुपये महंगी हो गई है. दिल्ली में CNG के दामों में 2.5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और आज दिल्ली में CNG के प्राइस 64.11 रुपए प्रति किलो हैं. ये रेट 4 अप्रैल यानी आज से लागू होंगे. इससे पहले रविवार देर रात CNG के दाम 80 पैसे बढ़े थे.

जानें बढ़ोतरी के बाद आपके शहर में CNG के नए रेट क्या हैं

दिल्ली- 64.11 रुपये प्रति किलो

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 66.68 रुपये प्रति किलो

मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 71.36 रुपये प्रति किलो

करनाल और कैथल- 72.78 रुपये प्रति किलो

अजमेर, पाली और राजसमंद- 74.39 रुपये प्रति किलो

गुरुग्राम- 72.45 रुपये प्रति किलो

कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 75.90 रुपये प्रति किलो

रेवाड़ी- 74.58 रुपये प्रति किलो

यह भी पढ़ें: महंगे तेल की दौर में रखें 5 बातों का ध्यान, कम होगी ईंधन की खपत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल का रेट 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल का रेट 95.07 रुपये हो गया है. वहीं, मुंबई में आज पेट्रोल 118.83 रुपये प्रति लीटर दाम पर पहुंच गया है. डीजल 103.07 रुपये प्रति लीटर पर है. मुंबई में पेट्रोल के दाम बढ़कर 118.83 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं और डीजल के दाम भी 103.07 रुपये प्रति लीटर पर आ चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  सिर्फ 25 हजार में शुरू करें ये खाने का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

शहर का नाम पेट्रोल डीजल

दिल्ली 103.81 95.07

मुंबई 118.83 103.07

चेन्नई 109.34 99.42

यह भी पढ़ें: इस राज्य की BJP सरकार ने अपनाई ‘फ्री नीति’, साल में तीन LPG सिलेंडर मुफ्त

22 मार्च से 4 अप्रैल तक 14 दिन में 12 बार डीजल और पेट्रोल के भाव में बढ़ोतरी हुई है। इस बीच 24 मार्च और 1 अप्रैल को तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसके चलते देश भर में दाम स्थिर थे. अधिकतर दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कार: टंकी फुल कराने पर चलेगी 600 KM, एक KM का खर्च मात्र 2 रुपये

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही डीजल और पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी. डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.

यह भी पढ़ें: रूस ने भारत को भारी डिस्काउंट पर तेल बेचने की पेशकश की, 5 बड़ी बातें जानें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved