हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने चार राज्यों में जीत हासिल की है. वहीं एक राज्य में आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी ने अपनी ‘फ्री नीति’ से पंजाब में सरकार बनाने में कामयाब हुई. ऐसे में बीजेपी भी अब इस नीति पर ध्यान देना शुरू किया है. शायद इसी के तहत गोवा में बीजेपी ने सरकार बनाते ही जनता को मुफ्त LPG सिलेंडर देने का ऐलान किया है. हालांकि, हाल ही में केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर के दामों में 50 रुपये का इजाफा किया है.

यह भी पढ़ेंः Fuel Prices March 28: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर हुई बढ़ोतरी, देखें ताजा रेट

डॉ प्रमोद सावंत ने आज यानी 28 मार्च को गोवा के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की. वहीं, उनके साथ 16 विधायकों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया.

वहीं, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने शपथ लेने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. उनकी अध्यक्षता में हुई पहली बैठक के बाद कहा गया कि, गोवा सरकार आनेवाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी. कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है.

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ दो दिन भारत बंद, सड़कों पर उतरे श्रमिक संगठन

गोवा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने माना कि सरकार के सामने चुनौतियां होंगी, लेकिन उनका यह भी कहना है कि चुनौतियों पर हमेशा काबू पाया है.

उन्होंने यह भी कहा, ‘यह सिर्फ सेमीफाइनल है. 2024 में भी हर तरफ मोदी ही रहेंगे. मैं तो यही कहूंगा कि मोदी लहर बिल्कुल भी कम नहीं हुई है. अब मोदी सुनामी आएगी.

यह भी पढ़ेंः मुकेश सहनी पर नीतीश कुमार की गिरी गाज, मंत्रिमंडल से किए गए बर्खास्त