Home > Home Loan पर दे रहें ज्यादा ब्याज तो करा सकते है अपना बैलेंस ट्रांसफर, जानें क्या मिलेगा फायदा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .

Home Loan पर दे रहें ज्यादा ब्याज तो करा सकते है अपना बैलेंस ट्रांसफर, जानें क्या मिलेगा फायदा

  • Home Loan पर कई बार बैंक ज्यादा ब्याज वसूलते हैं
  • पूराने होम लोन वाले ग्राहक अपना बैलेंस ट्रांसफर करा सकते हैं
  • लोन ट्रांसफर पर कई बैंक नई सुविधा भी देता है

Written by:Sandip
Published: October 11, 2021 02:19:02

मौजूदा समय में कई बैंकों ने होम लोन (Home Loan) की ब्याज दर को घटा दिया है. ऐसे में आप भी अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आप कम ब्याज दर और सुविधाजनक शर्तों के साथ होम लोन से घर खरीद सकते हैं. अगर आपने पहले से होम लोन ले रखा है, तो भी आपको इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आपका बैंक होम लोन पर ज्यादा ब्याज ले रहा है और आपको किसी भी तरह की छूट देने के लिए तैयार नहीं है, तो आप अपना बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में कई बैंकों ने ऐसे कई ऑफर्स की पेशकश की है, जिनेक ज़रिए आप एक बैंक से दूसरे बैंक में स्विच कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब तुरंत बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट! इंस्टैंट रिफंड भी मिलेगा, जानें तरीका

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर क्या है?

कई बार लोन लेने वाले ग्राहक अपने बैंक से संतुष्ट नहीं होते हैं. कई बार बैंक होम लोन पर ज्यादा ब्याज वसूल रहा होता है और कई अलग-अलग चार्जेज भी वसूल रहा होता है. तो ऐसे में आप दूसरे बैंक में स्विच कर सकते हैं. यानी आप अपना लोन दूसरे बैंक में ट्रांसफर करा सकते हैं. सा लोग आमतौर पर कम ब्याज दर के लिए करते हैं. कम ब्याज दर आपके EMI को भी कम करता है. होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के और भी कई लाभ हैं.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में निवेश के बाद करें इंतजार तो मिलेगी दोगुनी रकम

क्या है फायदे

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के ज़रिए आपका EMI कम होता है. इसके अलावा, इसमें आपको अपनी रिपेमेंट अवधि को बढ़ाने का विकल्प भी मिलता है. लोन ट्रांसफर कर आप टॉप अप का फायदा भी उठा सकते हैं. आम तौर पर अमाउंट के इस्तेमाल को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं होता है. आप इसका उपयोग आप किसी भी खर्च के लिए कर सकते हैं. हालांकि यह संबंधित बैंक की नियम और शर्तों पर निर्भर करेगा.

होम लोन बैलेंस ट्रांसफर के दौरान आपको लोन रीस्ट्रक्चरिंग की सुविधा भी मिलती है. इसका मतलब है कि आप अपनी रिपेमेंट की क्षमता के आधार पर रिपेमेंट अवधि और EMI कम या ज्यादा करा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः इन तरीकों से बेरोजगार भी बनवा सकते हैं Credit Card, जानें तरीका

आपको बता दें, अगर आप होम लोन बैलेंस ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है. KYC डॉक्यूमेंट जैसे पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ, स्व व्यवसायी आवेदक को अपने बिजनेस के पिछले दो सालों का फाइनेंशियल स्टेटमेंट, पांच सालों तक बिजनेस की निरंतरता का डॉक्यूमेंट, वेतनभोगी आवेदक को मौजूदा सैलरी स्लिप और बीते 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देना होगा.

यह भी पढ़ेंः पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, बैंक की इस सर्विस से घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved