Home > Mukesh Ambani Family Tree: धीरूभाई से लेकर ईशा के नवजात आदिया-कृष्णा तक, सबके बारे में जानें
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Mukesh Ambani Family Tree: धीरूभाई से लेकर ईशा के नवजात आदिया-कृष्णा तक, सबके बारे में जानें

  • धीरूभाई अंबानी की शादी कोकिलाबेन से साल 1955 में हुई थी
  • धीरूभाई अंबानी के दो बेटे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी हैं
  • धीरूभाई अंबानी की दो बेटियां भी हैं जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर है

Written by:Gautam Kumar
Published: November 22, 2022 02:04:35 New Delhi, Delhi, India

अंबानी परिवार आज भारत के सबसे आमिर परिवारों में से एक है. इस बिजनेस फैमिली की नींव धीरूभाई अंबानी (Dhirubhai Ambani) ने रखी थी, जिसे आज के समय में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और अनिल अंबानी (Anil Ambani) जिस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं

साल 1955 में धीरूभाई अंबानी की शादी कोकिलाबेन से हुई थी. मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी उनके दो बेटे हैं. इसके साथ ही उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर हैं.

यह भी पढ़ें: क्या है धीरूभाई अंबानी की सफलता की कहानी? जानें इनसे जुड़ी 11 रोचक बातें

मुकेश अंबानी, जिनका जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजमेंट हेड और सीईओ हैं. उन्होंने कम उम्र में ही अपने पिता के बिजनेस में हाथ बंटाना शुरू कर दिया था. 1985 में मुकेश अंबानी ने नीता दलाल (अब नीता अंबानी) से शादी की. दोनों के तीन बच्चे हैं, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी.

आकाश अंबानी (Akash Ambani) का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था और उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. आकाश रिलायंस जियो के अध्यक्ष और स्ट्रेटजी हेड हैं. आकाश ने 2019 में श्लोका मेहता से शादी की. दोनों 10 दिसंबर 2020 को एक बेटे पृथ्वी अंबानी के माता-पिता बने.

ईशा अंबानी (Isha Ambani) का जन्म 23 अक्टूबर 1991 को हुआ था. रिलायंस रिटेल की जिम्मेदारी ईशा के कंधों पर है. ईशा ने 12 दिसंबर 2018 को आनंद पीरामल से शादी की. दोनों जुड़वां बच्चों के माता-पिता हैं. बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम अदिया रखा गया है.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ और उन्होंने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. अनंत अंबानी Reliance 02C के निदेशक होने के साथ-साथ Reliance New Solar Energy के निदेशक भी हैं.

अनिल अंबानी रिलायंस ग्रुप के अध्यक्ष हैं और उनका जन्म 4 जुलाई 1959 को हुआ था. उन्होंने 1991 में टीना मुनीम (अब टीना अंबानी) से शादी की. वह अब रिलायंस ग्रुप, मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, हार्मनी फॉर सिल्वर फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. दोनों दो बेटों जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी के माता-पिता हैं.

अनमोल अंबानी का जन्म 12 दिसंबर 1991को हुआ था. अनमोल अभी रिलायंस कैपिटल में कार्यकारी निदेशक का पद संभाल रहे हैं और रिलायंस इंफ्रा के निदेशक के रूप में भी काम कर रहे हैं. उन्होंने 20 फरवरी 2022 को ख्रीशा शाह से शादी की.

यह भी पढ़ें: अनमोल अंबानी से जुड़ी से 5 बातें आपको हैरान कर देंगी, रखते हैं इन चीजों का शौक

अंशुल अंबानी अनिल अंबानी के दूसरे बेटे हैं. उनके पास वारविक बिजनेस स्कूल से स्नातक की डिग्री भी है. उन्हें रिलायंस इंफ्रा का निदेशक बनाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने पद छोड़ दिया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved