Home > PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

PF पर मिलता है लाखों का मुफ्त इंश्योरेंस, सैलरी के अनुसार होता है कैलकुलेशन

  • PF खाताधारकों को 6 लाख रुपये तक मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है.
  • बेसिक सैलरी के मुताबिक इंश्योरेंस की रकम कैलकुलेशन की जाती है.
  • अधिकतम 15 हजार रुपये तक की बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन की जाती है.

Written by:Sandip
Published: March 03, 2021 10:57:15 New Delhi, Delhi, India

प्रोविडेंट फंड (PF) जमा करने से अनेक सुविधाएं मिलती है. इसमें से एक सुविधा मुफ्त इंश्योरेंस भी है. जिन कर्मचारियों का PF अकाउंट होता है उन्हें ये मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है. ये इंश्योरेंस 6 लाख रुपये तक का होता है. खास बात ये है कि इसके लिए खाताधारकों को किसी तरह की रकम अलग से जमा नहीं करानी होती है. यानी आपके खाताधारक बनते ही ये इंश्योरेंस आपको मिल जाता है.

यह भी पढ़ेंः PF की सुविधा नहीं है तो ले सकते हैं PPF का लाभ, सुरक्षित कर लें अपना भविष्य

PF खाताधारकों को EPFO की योजना एंप्लॉयी डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) के तहत ये सुविधा दिया जाता है. इसके अंतर्गत कर्मचारियों को 2.5 लाख रुपये से 6 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस मिलता है.

आपको बता दें, इस इंश्योरेंस से कर्मचारियों के परिवारवालों को क्लेम की राशि मिलती है. यानी अगर खाताधारक की आकस्मिक मौत हो जाती है तो परिवार वाले इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः PF की पुराने अकाउंट के बैलेंस को नए खाते में करें ट्रांसफर, जानें ऑनलाइन आसान तरीका

इस स्कीम के तहत सैलरी के मुताबिक इंश्योरेंस दिया जाता है. इसमें कर्मचारी के बदले कंपनी प्रीमियम जमा करती है. ये प्रीमियम बेसिक सैलरी और DA (महंगाई भत्ता) का 0.50 प्रतिशत होता है. हालांकि, शर्तों के अनुसार अधिकतम बेसिक सैलरी 15 हजार ही कैलकुलेशन की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः कहीं भी कभी भी EPF Balance चेक करने के 4 आसान तरीके, घर बैठे करें पता

कैसे किया जाता है कैलकुलेशन

इसके लिए 12 महीने की बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ता का औसत निकाल कर उस राशि को 30 से गुना करना है और इसके साथ 1.5 लाख का बोनस दिया जाता है. जैसे आपकी बेसिक सैलरी 12 हजार है तो 12,000×30= 3,60,000 और 1.5 लाख बोनस मिलाकर कुल राशि 5,10,000 रुपये होगी.

यह भी पढ़ेंः UPI पेमेंट करने वाले रहें सावधान, ट्रांसजेक्शन से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved