Home > LPG Cylinder हुआ महंगा, देखें दिल्ली से लेकर पटना तक के ताजा रेट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

LPG Cylinder हुआ महंगा, देखें दिल्ली से लेकर पटना तक के ताजा रेट

  • घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट आज से 50 रुपये महंगा हो गया है.
  • एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कई महीनों से राहत मिल रही थी.
  • आखरी बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बदले थे.

Written by:Akashdeep
Published: March 22, 2022 03:22:37 New Delhi, Delhi, India

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में 6 अक्टूबर 2021 के बाद LPG Cylinder कीमतों में ये पहली बढ़ोतरी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है. यह नवंबर 2021 के बाद पहली बार पेट्रोल और डीजल की दरों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद आया है.

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम 137 दिन बाद बढ़े, जानें अपने शहर के ताजा रेट

चेन्नई में रसोई गैस की कीमत 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये हो गई है. एलपीजी की कीमतें जुलाई और 6 अक्टूबर 2021 के बीच प्रति सिलेंडर 100 रुपये के करीब बढ़ी थीं. 

गैर-सब्सिडी वाली रसोई गैस वह है जिसे उपभोक्ता सब्सिडी वाले या बाजार से कम दरों पर 12 सिलेंडरों का अपना कोटा समाप्त करने के बाद खरीदते हैं. हालांकि, सरकार ज्यादातर शहरों में एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं देती है और बहुचर्चित उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त कनेक्शन पाने वाली गरीब महिलाओं सहित उपभोक्ताओं को बिना सब्सिडी वाले या बाजार मूल्य एलपीजी के रीफिल की कीमत समान है.

यह भी पढ़ें: इन 5 टिप्स से वसूलें बूंद-बूंद पेट्रोल की कीमत, ऐसे बढ़ेगा कार का माइलेज

सूत्रों का कहना है कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो की कम्पोजिट सिलेंडर की कीमत 669 रुपये होगी. 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है.  

घरेलू LPG Cylinder की दरें

मुंबई- 949.50 रुपये

कोलकाता- 926 रुपये से 976 रुपये

चेन्नई- 915.50 से 965.50 रुपये

लखनऊ- 938 रुपये से 987.5 रुपये

पटना- 998 रुपये से 1039.5 रुपये

जबकि LPG दरों को पिछली बार 6 अक्टूबर को संशोधित किया गया था, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं.  

यह भी पढ़ें: बच्चों को बाइक पर बैठाकर सवारी करने से पहले जान लें नया नियम, वरना भरना होगा भारी चालान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved