Home > LIC ने लॉन्च किया Rupay Credit Card, आपने लिया पॉलिसी तो मिलेंगी कई सुविधाएं
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

LIC ने लॉन्च किया Rupay Credit Card, आपने लिया पॉलिसी तो मिलेंगी कई सुविधाएं

LIC की तरफ से पॉलिसीधारकों और एजेंट को Lumine Card और Eclat Credit Card की सुविधा दी जा रही है.

Written by:Sandip
Published: February 03, 2022 05:26:04 New Delhi, Delhi, India

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों और एजेंट के लिए एक खास क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की सुविधा लेकर आया है. अगर आपने भी एलआईसी की पॉलिसी में निवेश किया है तो आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए LIC ने IDBI बैंक के साथ करार किया है. एलआईसी ने हाल ही में सुविधा शुरू की है.

यह भी पढ़ेंः LIC से खरीदी है पॉलिसी तो घर बैठे ही चेक करें अपना स्‍टेटस, जानें स्‍टेप बाई स्‍टेप पूरी जानकारी

LIC की तरफ से पॉलिसीधारकों और एजेंट को Lumine Card और Eclat Credit Card की सुविधा दी जा रही है. बताया जा रहा है कि, अभी ये कार्ड पॉलिसीहोल्डर, एजेंट या मेंबर को दिए जा रहे हैं लेकिन बाद में आम जनता के लिए भी इन्हें जारी किया जाएगा. अगर आप किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि को एलआईसी के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर करना चाहते है तो आसानी से कर सकते हैं. एलआईसी बैलेंस ट्रांसफर के लिए आकर्षक ब्याज दरें देता है.

यह भी पढ़ेंः टैक्सपेयर्स के लिए Budget 2022 में की गई हैं 4 बड़े फायदे की बात, आप भी जान लें

अगर आप LIC प्रीमियम का भुगतान करते हैं, तो आपको दोगुने रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त होंगे. पेट्रोल भरते समय फ्यूल सबचार्ज के अलावा, ये कार्ड कई दूसरे फायदे भी मिलेंगे. आपको बता दें, ये दोनों क्रेडिट कार्ड मार्केटिंग एलआईसी और आईडीबीआई बैंक द्वारा संयुक्त रूप से लॉन्च किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः SBI के 44 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, अब ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर लगेगा ज्यादा चार्ज

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved