Home > Post Office की इन बचत योजनाओं पर 1 अक्टूबर से बढ़ जाएंगे Interest Rate
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .

Post Office की इन बचत योजनाओं पर 1 अक्टूबर से बढ़ जाएंगे Interest Rate

  • पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग योजनाओं पर 27 महीने बाद बढ़ा ब्याज
  • पोस्ट ऑफिस के सभी योजनाओं पर नहीं बढ़ाया गया है ब्याज दर
  • स्मॉल सेविंग योजनाओं पर ब्याज दर में कितना इजाफा किया गया है

Written by:Sandip
Published: September 30, 2022 08:25:52

आम लोग अपनी कमाई का कुछ भाग सुरक्षित निवेश में लगाते हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) का स्मॉल सेविंग स्कीम यानी छोटी बचत योजना ऐसा ही सुरक्षित निवेश है. जहां आपके पैसों को किसी भी तरह का खतरा नहीं होता है. इन योजनाओं पर निवेश करने से आपको निश्चित ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस के छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर (Interest Rate) में तीमाही समीक्षा की जाती है. हालांकि, सरकार ने 27 महीने से इसके दरों में बदलाव नहीं किया था. लेकिन 29 सितंबर 2022 को सरकार ने कई योजनाओं में ब्याज दर में बदलाव किया है. इसके तहत सरकार ने कुछ योजनाओं में ब्याज दरों को बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़ेंः होम लोन से लेकर पर्सनल लोन और ऑटो लोन सभी हो सकते हैं महंगे, बढ़ेंगी लोगों की मुश्किलें

पोस्ट ऑफिस के दो साल टाइम डिपॉजिट (TD) पर ब्याज दर में 0.20 फीसदी बढ़ाया है. वहीं, 3 साल के TD पर 0.30 फीसदी बढ़ोतरी की है. सीनियर सिटीजन के लिए योजना SCSS पर ब्याज दर बढ़ाकर 7.6 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम (MIS) पर ब्याज दर 6.6 फीसदी से बढ़कर 6.7 फीसदी हो गई है. इसके अलावा किसान विकास पत्र (KVP) पर ब्याज दर 6.9 से बढ़कर 7.0 फीसदी हो गई है.

यह भी पढ़ेंः RBI Hike Repo Rate: आरबीआई ने फेस्टिव सीजन से पहले दिया झटका, रेपो रेट 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया

ब्याज दर में बढ़ोतरी के साथ किसान विकास पत्र के मैच्योरिटी पीरियड को कम कर दिया गया है. ये स्कीम 124 महीने के बजाय अब 123 महीने में ही मैच्योर होगी.

आपको बता दें, वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए इन सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. तीसरी तिमाही एक अक्टूबर 2022 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2022 को समाप्त होगी. सरकार हर तीन महीने पर सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याद दरों की समीक्षा करती है.

यह भी पढ़ेंः  त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

गौरतलब है कि, सरकार ने पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाले ब्याज में कोई बदलाव नहीं किया है.

पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर पुरानी और नई दर

सेविंग अकाउंट- पुरानी दर 4 फीसदी- नई दर 4 फीसदी

एक साल TD- पुरानी दर 5.5 फीसदी- नई दर 5.5 फीसदी

दो साल TD- पुरानी दर 5.5 फीसदी- नई दर 5.7 फीसदी

तीन साल TD- पुरानी दर 5.5 फीसदी- नई दर 5.8 फीसदी

5 साल TD- पुरानी दर 5.8 फीसदी- नई दर 5.8 फीसदी

SCSS- पुरानी दर 7.4 फीसदी- नई दर 7.6 फीसदी

मंथली इनकम अकाउंट- पुरानी दर 6.6 फीसदी- नई दर 6.8 फीसदी

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट- पुरानी दर 6.8 फीसदी- नई दर 6.8 फीसदी

PPF- पुरानी दर 7.1 फीसदी- नई दर 7.1 फीसदी

KVP- पुरानी दर 6.9 फीसदी- नई दर 7 फीसदी

सुकन्या समृद्धि योजना- पुरानी दर 7.6 फीसदी- नई दर 7.6 फीसदी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved