Home > अनार की खेती कैसे करते हैं, कितना मुनाफा होता है? जानें एक-एक चीज
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अनार की खेती कैसे करते हैं, कितना मुनाफा होता है? जानें एक-एक चीज

देश के कई राज्यों में अनार की खेती की जाती है. ये पौधा 3 से 4 वर्ष में पेड़ बन जाता है और फल देने लगता है. अनार का एक पेड़ तकरीबन 24 साल तक जीवित रहता है यानी आप इतने सालों तक इससे मुनाफा कमा सकते हैं.

Written by:Kaushik
Published: July 01, 2022 04:29:07 New Delhi, Delhi, India

देश में किसानों को परंपरागत खेती (Farming) में लगातार मुनाफा कम हो रहा है. इसके पीछे जलवायु परिवर्तन से खेती करने के तरीके को दोष दिया जाता रहा है.तो ऐसे में किसान अन्य विकल्पों की ओर रुख कर रहे हैं. देश की कई राज्य सरकारें फलों के बाग लगाने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही हैं. इसके लिए सरकार किसानों की आर्थिक तौर पर साहयता भी देती है.

यह भी पढ़ें: बारिश के मौसम में उगाएं ये 9 सब्जियां, कम लागत पर होगा अधिक मुनाफा

देश में अनार (Pomegranate) की सबसे अधिक खेती राजस्थान, उत्तर प्रदेश,कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, गुजरात और महाराष्ट्र में होती है. ये पौधा 3 से 4 वर्ष में पेड़ बन जाता है और फल देने लगता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका एक पेड़ तकरीबन 24 साल तक जीवित रहता है यानी कि आप इतने वर्षों तक इस पेड़ से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसान शुरू करें इस खास पौधे की खेती, 10 हजार रुपये क्विंटल मिलेगा दाम!

पौधे रोपाई के ये समय सबसे उपयुक्त

इसकी रोपाई पौध के रूप में की जाती है. बारिश का मौसम पौधों की रोपाई करना सबसे अच्छा माना जाता है. वातावरण का तापमान 25 से 30 डिग्री सेल्सियस में अनार की बुवाई करनी चाहिए. अनार की खेती करने के लिए पौधा रोपण से लगभग 1 माह पहले गड्ढे खोद लें.

यह भी पढ़ें: Eucalyptus Farming: कम खर्च में होगा 50-60 लाख तक का मुनाफा, जानें प्रॉसेस

कब करें सिंचाई

अनार की पौधों को अधिक सिंचाई की जरूरत होती है. बरसात के मौसम में अनार की पौधों की पहली सिंचाई को 3 से 5 दिन के भीतर करनी पड़ती है. बरसात का मौसम हो जानें के बाद पौधों को 10 से 15 दिन के अन्तर में पानी दें. पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप विधि प्रयोग विकास में सबसे बढ़िया माना जाता है.

यह भी पढ़ें: किसान घर ले लाएं सोलर पंप, 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऐसे बन जाएंगे लखपति

इतना होगा मुनाफा

अनार की खेती करने से एक पेड़ से 80 किलो फल प्राप्त हो सकते हैं.एक हेक्टयर में करीब 4800 क्विंटल तक का फल निकाला जा सकता है. विशेषज्ञों के अनुसार, एक हेक्टेयर में किसान आनार की खेती से 8 से लाख रुपये तक का मुनाफा आसानी से कमा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved