Home > Hindenburg Adani Impact: LIC को 50 दिन में 50 हजार करोड़ का घाटा!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Hindenburg Adani Impact: LIC को 50 दिन में 50 हजार करोड़ का घाटा!

LIC को 50 दिनों में बड़ा घाटा हुआ है (फोटोः Twitter)

  • अडानी ग्रुप के शेयरों में गिरावट का असर दिखने लगा है

  • अडानी के इनवेस्टरों पर इसका असर अब दिखने लगा है

  • LIC को 50 दिनों में करीब 50 करोड़ का घाटा हुआ है


Written by:Sandip
Published: February 26, 2023 08:30:14 New Delhi, India

Hindenburg Adani Impact: इस वक्त अडानी ग्रुप को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की वजह से जहां गौतम अडानी का अडानी ग्रुप (Hindenburg Adani Impact) लगातार बड़ा नुकसान झेल रहा है. वहीं, जिन कंपनियों ने अडानी की कंपनी में निवेश किया है उस पर भी अब असर देखने को मिल रहा है. इसमें LIC विशेष रूप से शामिल है जिसे भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC को महज 50 दिनों में 50 हजार करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा है. LIC अडानी ग्रप की कपंनियों में निवेश करने वाली बड़ा इनवेस्टर है और एलआईसी के निवेश मूल्य में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ेंः Bank License Cancelled: RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों के पैसे का अब क्या होगा

LIC के घाटे का आंकड़ा

चलिए आपको इसे आंकड़ों के रूप में समझाते हैं. बीते साल 31 दिसंबर 2022 को बीमा कंपनी का निवेश मूल्य 82,970 करोड़ रुपये था. 23 फरवरी 2023 तक ये 33,242 करोड़ रुपये रह गया है. इसका मतलब ये है कि, LIC को 49,728 करोड़ रुपये का बड़ा झटका लगा है.

LIC को झटका लगने का कारण

LIC को लगने वाले इस झटके का सबसे बड़ा कारण अडानी ग्रुप के शेयरों में आई गिरावट है. बीते एक महीने में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर गौतम अडानी के शेयरों पर दिख रहा है. जिसमें 24 जनवरी के बाद 30 प्रतिशत से 85 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये कम हो गया है और निवेशको का हाल बेहाल है.

यह भी पढ़ेंः SBI Loan Customers अपनी बढ़ी EMI चेक कर लें, बैंक ने दे दिया है झटका

अडानी की नेटवर्थ 116 अरब डॉलर से घटकर 35.3 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और ये लगातार कम होते जा रही है. वहीं, अमीरों की लिस्ट में अडानी अब टॉप 30 से भी बाहर चले गए हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved