Home > शादी के मौसम में सस्ता हुआ सोना, चांदी में बड़ी गिरावट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

शादी के मौसम में सस्ता हुआ सोना, चांदी में बड़ी गिरावट

  • सोने और चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है
  • चांदी के भाव में 1 हजार रुपये से ज्यादा की कमी
  • शुद्ध सोने का भाव में प्रति 10 ग्राम 255 रुपये की कमी

Written by:Sandip
Published: April 25, 2022 03:22:36 New Delhi, Delhi, India

शादियों के सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी करनेवालों के लिए अच्छी खबर है. जहां सोना सस्ता हुआ है वहीं, चांदी के रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है. सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 25 अप्रैल को गिरावट देखा गया है. इसके साथ ही चांदी के भाव में कमी देखी गई है. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 255 रुपये कम हुआ. इसके साथ ही 10 ग्राम सोने की कीमत 52,821 रुपये पहुंचा.

यह भी पढ़ेंः Post Office दे रहा 6 हजार जीतने का मौका? पीआईबी ने बताया ऑफर का सच

वहीं, चांदी के भाव की बात करें तो इसमें 1000 रुपये से भी अधिक कमी दर्ज की गई है. 25 अप्रैल को चांदी प्रति किलोग्राम 1,193 रुपये सस्ती होकर 65492 रुपये हुई.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

गौरतलब है कि, हाल ही में सोना का सबसे अधिकतम भाव 56,254 रुपये था जिसमें अब 3,907 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गई है. वहीं, चांदी अपने उच्चतम रेट से 10,508 रुपये कम हो गई है.

यह भी पढ़ेंः अब आसानी से खरीद सकेंगे घर, बैंक ऑफ बड़ौदा ने घटाई होम लोन की ब्याज दरें

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन के द्वारा जारी किए गए रेट के मुताबिक, बाजार में 24 कैरेट सोने का दाम प्रति 10 ग्राम 53,785 रुपये हुआ. ये कीमत जीएसटी जोड़ने के बाद की है. वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 39,164 रुपये है. 18 कैरेट सोना सबसे अधिक बाजार में बिकता है.

यह भी पढ़ेंः कम निवेश से घर की खाली छत पर शुरू करें ये शानदार Business, होगी बंपर कमाई

22 कैरेट सोने का भाव 47833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी जोड़ने के बाद कीमत 49267 रुपये पड़ेगा.

यह भी पढ़ेंः SBI समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, देनी होगी अब ज्यादा EMI

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved