Home > किसान तुरंत शुरू करें औषधीय गुण वाले सहजन की खेती, कमाएंगे लाखों!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

किसान तुरंत शुरू करें औषधीय गुण वाले सहजन की खेती, कमाएंगे लाखों!

अगर आप नौकरी के बजाए खेती करके पैसा कमाना चाहते हैं तो बता दें कि आप सहजन की खेती करके मोटी कमाई कर सकते हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: July 13, 2022 12:19:51 New Delhi, Delhi, India

आज के दौर में पढ़े लिखे लोग भी लाखों रुपये की नौकरी छोड़कर खेती की तरफ रुख कर रहे हैं और बहुत अच्छी कमाई कर रहे हैं. खेती करने के लिए कुछ नकदी फसलें ऐसी हैं जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर लाखों रुपये की कमाई आसानी से हो जाती है. यानी आप नकदी फसलें बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं. अपने इस लेख में हम आपको एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने वाले हैं जिसकी गांव से लेकर शहर तक खूब डिमांड रहती है.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें ये खास Business, एक महीने में कमा लेंगे लाखों!

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, सहजन की खेती का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इसमें अनेक महत्वपूर्ण गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसकी खेती करना भी आसान है. चलिए आपको सहजन की खेती के बारे में बताते हैं.

कैसे करे शुरुआत

सहजन को अंग्रेजी में ड्रमस्टिक (Drumstick) कहते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलीफेरा है. सहजन की खेती भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में की जाती है. फिलीपींस, श्रीलंका से लेकर कई देशों में सहजन की खेती की जाती है. बता दें कि सहजन की खेती बंजर पड़ी जमीन पर भी की जा सकती है. सहजन एक मेडिसिनल प्लांट है. कम लागत में तैयार होने वाली इस फसल की खासियत ये है कि इसकी एक बार बुवाई के बाद 4 साल तक बुवाई नहीं करनी पड़ती. सहजन की किस्मों को साल में दो बार फली तोड़ते हैं हर पौधे से लगभग 200 से 400 सहजन सालभर मिलता है. सहजन की तुड़ाई बाजार और मात्रा के अनुसार 1 से 2 माह तक चलती रहती है. सहजन के फल में रेशा आने से पहले ही तुड़ाई करने से बाजार में मांग बनी रहती है. इससे ज्यादा लाभ मिलता है.

यह भी पढ़ें: कमल की खेती कर किसान होंगे मालामाल, बस फॉलो करें ये टिप्स

बारिश और बाढ़ से नहीं होता है नुकसान

कम या ज्यादा बारिश से सहजन के पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है. ये कई तरह की परिस्थितियों में उगने वाला पौधा है. इसकी खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. आप इसकी खेती बेकार, बंजर और कम उपजाऊ भूमि में भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें इस खास पेड़ की खेती, कम निवेश में होगी बंपर कमाई!

जानिए कितनी होगी कमाई

आप एक एकड़ में लगभग 1200 पौधे लगा सकते हैं. सहजन का पौधा लगाने का खर्च करीब 50 हजार से 60 हजार आएगा. वहीं, सहजन का उत्पाद करने से एक लाख रुपये से ज्यादा की कमाई आसानी से की जा सकती है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved