Home > पपीते की खेती कर किसान कमाएं बंफर मुनाफा, बस फॉलो करें ये टिप्स
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

पपीते की खेती कर किसान कमाएं बंफर मुनाफा, बस फॉलो करें ये टिप्स

देश के अधिकतर हिस्सों में किसान पपीते की बड़े पैमाने पर खेती करते हैं. यह फल कच्चा और पकाकर दोनों तरीके से प्रयोग में लाया जाता है. पपीते की खेती करने के लिए यहां बताई गई बातों का रखें ध्यान.

Written by:Kaushik
Published: July 28, 2022 08:18:40 New Delhi, Delhi, India

Papaya Farming: देश के अधिकतर हिस्सों में किसान (Farmer) पपीते (Papaya) की बड़े पैमाने पर खेती करते हैं. पपीता का फलों में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान है. यह फल कच्चा और पकाकर दोनों तरीके से प्रयोग में लाया जाता है. कई प्रकार की बीमारियों के लिए पपीता का सेवन लाभकारी होता है.

 यह भी पढ़ें: किसान अगस्त के महीने में इन 6 सब्जियों की करें खेती, होगा बंफर मुनाफा

पपीते की खेती असम, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, जम्मू एवं कश्मीर, उत्तरांचल, मिज़ोरम, बिहार, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में अच्छी-खासी खेती होती है. पपीते की खेती वर्ष के बारहों महीने की जा सकती है. इसकी खेती के लिए अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस 44 डिग्री सेल्सियस तक तापमान की जरूरत होती है.

 यह भी पढ़ें: इस दिन आएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त, जल्द निपटा लें ये काम

ज्यादा ठंड और गर्मी पपीते की फसल को पहुंचाते हैं नुकसान

पाला और लू की वजह से पपीते की फसल को अधिक नुकसान होता है. पपीते की खेती करने के लिए 6.5-7.5 पी. एच मान वाली हल्की दोमट या दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है. वहीं पपीते के साथ दलहनी फसलों जैसे चना, मटर, सोयाबीन, फ्रेंचबीन और मैथी कई फसल इसके साथ लगाई जा सकती है.

 यह भी पढ़ें: जरबेरा फूल की खेती से होगा बंफर मुनाफा, सिर्फ इन बातों का रखें ध्यान

इस तरह करें रोपाई

इसकी खेती करने से पहले नर्सरी में पौधे उगाए जाते है. पपीते के बीज की मात्रा एक हेक्टेयर के लिए 500 ग्राम पर्याप्त होती है.पौधे बढ़ने के बाद इसकी खेतों में रोपाई कर दी जाती है.

पपीते की तुड़ाई कैसे करें

पपीता पूरे तरीके से परिपक्व फलों को जबकि फल के शीर्ष भाग में पीलापन शुरू हो जाए तब डंठल सहित इसकी तुड़ाई करनी चाहिए इसके बाद बढ़िया पपीते को अलग कर लेना चाहिए और सड़े-गले फलों को अलग हटा देना चाहिए.

 यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: मुर्दों के खाते में भेजी गई राशि की इस तरह होगी रिकवरी

इतना होता है मुनाफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पपीते का एक स्वस्थ पेड़ एक सीजन के दौरान करीब 40 किलो तक फल देता है. किसान एक हेक्टेयर में करीब 2250 पेड़ तैयार कर सकते हैं. तो इस हिसाब से किसान एक सीजन में एक हेक्टेयर पपीते की फसल से 900 क्विंटल पपीता प्राप्त कर सकते हैं. पपीते की मार्किट में कीमत 40 से 50 रुपये तक होती है. इस तरह से किसान एक हेक्टेयर में पपीते की खेती से 10 लाख रुपये तक कमा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved