Home > Eucalyptus Farming: कम खर्च में होगा 50-60 लाख तक का मुनाफा, जानें प्रॉसेस
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Eucalyptus Farming: कम खर्च में होगा 50-60 लाख तक का मुनाफा, जानें प्रॉसेस

  • देश में यूकेलिप्टिस को नीलगिरी और सफेदा के नाम से भी जाना जाता है. 
  • यूकेलिप्टिस की खेती के लिए किसी खास मिट्टी और जलवायु की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • यूकेलिप्टिस की खेती से किसान कम निवेश में 50-60 लाख का मुनाफा सकते हैं. यहां जानें पूरा जानें प्रॉसेस.

Written by:Kaushik
Published: June 24, 2022 04:35:29 New Delhi, Delhi, India

देश में यूकेलिप्टिस (Eucalyptus ) को नीलगिरी और सफेदा के नाम से भी जाना जाता है. इसकी लकड़ियां (Wood) बहुत स्ट्रांग होती हैं. इसका उपयोग पार्टिकल बोर्ड,फर्नीचर और इमारतों को बनाने में किया जाता है. यूकेलिप्टिस की खेती (Farming) के लिए किसी खास मिट्टी और जलवायु की जरूरत नहीं पड़ती है. इसे आप कहीं भी ऊगा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: किसान घर ले लाएं सोलर पंप, 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऐसे बन जाएंगे लखपति

सफेदा की खेती के लिए इस तरह की मिट्टी की जरूरत

भारत में यूकेलिप्टिस की खेती तमिलनाडु, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और गोवा में बड़े पैमाने पर की जाती है. यूकेलिप्टिस का पौधा 6.5 से 7.5 के मध्य P.H. मान वाली भूमि में सही से विकास करता है. यह पेड़ न्यूनतम 0 डिग्री और अधिकतम 47 डिग्री तापमान तक जिंदा रहने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें: इन किसानों को सरकार देगी 1 लाख रुपये इनाम, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

खेतों की तैयारी और रोपाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूकेलिप्टिस के पौधे को लगाने से पहले खेतों से खरपतवार साफ कर लें. इसके बाद सही से दो-तीन बार जुताई करें. अब पौधों के रोपाई के लिए गड्ढे तैयार करें. इसके बाद गड्ढा तैयार होने के बाद रोपाई का प्रोसेस शुरू कर दें. इसके लिए बीजों को नर्सरी में लगाकर पौध तैयार की जाती है. इन पौधों को आप किसी रजिस्टर्ड नर्सरी से भी खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Soyabean Cultivation: सोयाबीन की खेती से होगा बंपर मुनाफा,यहां जानें तरीका

सहफसली तकनीक अपनाएं

यूकेलिप्टिस के पेड़ बनने में करीब 8 से 10 साल का समय लग जाता है. इस बीच खाली पड़ी भूमि में आप मसाला या औषधीय फसलों को उगाकर एक्स्ट्रा मुनाफा कमा सकते हैं. विशेषज्ञ इन पेड़ों के बीच अदरक और हल्दी जैसी फसलों को लगाने की सलाह देते हैं.

यह भी पढ़ें: रसीली Strawberry की शुरू करें खेती, कमाई सुन उड़ जाएंगे आपके होश

50 से 60 लाख का मुनाफा

यूकेलिप्टिस के पौधों को सही तरीके से तैयार होकर पेड़ बनने में 10 से 12 साल का समय लग जाता है. यूकेलिप्टिस की खेती में लागत भी कम लगती है. एक पेड़ का भार 400 किलोग्राम के आसपास होता है. एक हेक्टेयर के खेत में करीब एक से डेढ़ हजार पेड़ों को आसानी से लगाया जा सकता है. पेड़ सही तरीके से तैयार होने के बाद इन लकड़ियों को बाजार में बेचकर किसान आराम से 50 से 60 लाख तक की कमाई कर सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved