आज के समय में किसानी का काम बहुत ही मुश्किलों
भरा हो गया है. ज्यादातर किसान तो इस बात से परेशान हो जाते हैं, क्योंकि वह काफी
मेहनत करके फसल को बोते हैं, लेकिन कभी मौसम की मार या उसकी बिक्री के चलते उन्हें
मन मुताबिक पैसा नहीं मिल पाता है. लेकिन वहीं सरकार अब किसानों को जैविक खेती के
लिए प्रोत्साहित कर रही है ताकि किसानों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सके. इसके
लिए सरकारें समय समय पर नई नई योजनाएं भी लेकर आती रहती हैं. इसी कड़ी में
राजस्थान सरकार किसानों के लिए एक कमाल का तोहफा लेकर आई है, इसमें जैविक खेती अपनाकर
तो किसानों को मुनाफा होगा ही, इसके साथ साथ अच्छा प्रदर्शन करने वाले किसान को 1
लाख रुपये इनाम भी दिया जाएगा. तो चलिए आपको बताते हैं इस पूरी योजना के बारे में
.

यह भी पढ़ें:25 लाख किसानों को मुफ्त बीज की सौगात देगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन

कमेटी द्वारा किया जाएगा किसानों का चयन

यह तोहफा उन किसानों को दिया जाएगा जो जैविक
खेती करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. इस तरह से 3 किसानों का चयन किया जाएगा
और प्रत्येक किसान को 1-1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. किसानों का चयन जिला
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के द्वारा जिला स्तर पर आने वाले आवेदनों पर
विचार करने के बाद किया जाएगा. जैविक खेती करने वाले किसान 30 सितंबर तक अपना
आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:किसानों के लिए सरकार की जबरदस्त योजना, इस तरह मिलेंगे 48 हजार रुपये

आवेदन प्रक्रिया की जानकारी

यह आवेदन अपने जिले के उपनिदेशक कृषि विस्तार कार्यालय
में संपूर्ण जानकारी के साथ जमा करना होगा और आवेदन की अंतिम तारीख तक इसे फाइनली
जमा कर देना होगा. आवेदन की तारीख 30 सितंबर तक रखी गई है. वहीं एक और अहम बात इस
आवेदन को वहीं किसान भर सकेंगे जो कम से कम लगातार पांच साल से जैविक खेती कर रहे
हैं और इससे कम समय वालों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:किसानों पर मेहरबान सरकार, 63 हजार रुपये पाने के लिए अपनाएं ये तरीका!

जैविक खेती करने में सरकार द्वारा मुहैय्या मदद

आज के समय में खेती में रासायनिक उर्वरकों का
इस्तेमाल काफी बढ़ गया है, थोड़ा लालच के चलते लोग इनका इस्तेमाल खेतों में कर
लेते हैं, लेकिन इससे खेत की मिट्टी की उर्वरक क्षमता कम हो जाती है. जिसको लेकर
सरकारें किसानों को इसके इस्तेमाल पर रोक और जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करती
हैं. जिसके लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों के द्वारा अलग अलग स्कीम चलाकर
किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जाता है. वहीं जैविक खेती में उत्कृष्ट
प्रदर्शन करने वालों को इनाम देने के साथ साथ क्षेत्र में उनका प्रचार प्रसार
कराया जाता है, ताकि लोग उससे प्रेरित होकर जैविक खेती की ओर रुख कर लें.