Home > कम समय में इस औषधीय पौधें की खेती से कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कम समय में इस औषधीय पौधें की खेती से कमाएं बंपर मुनाफा, जानें तरीका

पानी की कमी वाले क्षेत्रों में कुसुम के पौधे को आसानी से उगाया जा सकता है. इसकी खेती सीमित सिंचाई अवस्था में की जाती है. किसान कुसुम के पौधे की खेती करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं. यहां जानें तरीका.

Written by:Kaushik
Published: August 20, 2022 12:22:26 New Delhi, Delhi, India

Safflower Cultivation: कुसुम सबसे पुरानी तेल वाली फसल है. यह एक औषधीय गुणों वाला पौधा (Plant) है. इसके फूलों के तेल का प्रयोग उच्च रक्तचाप तथा हृदय रोगियों के लिए फायदेमंद है. कुसुम के पौधें को पानी की कमी वाले क्षेत्रों में सरलता से उगाया जा सकता है. इसकी खेती सीमित सिंचाई अवस्था में की जाती है. कुसुम का पौधा सरलता से 120 से 130 दिनों में उत्पादन देना शुरू कर देता है.

यह भी पढ़ें: किसान जल्द कर लें ये काम, वरना अटक सकती है PM Kisan Yojana की 12वीं किस्त

किस तरह की जलवायु उपयुक्त?

इसके अंकुरण के लिए 15 डिग्री तापमान और बढ़िया पैदावार के लिए 20-25 डिग्री तापमान अच्छा होता है. इस पौधें की अक्टूबर के दूसरे हफ्ते तक बुवाई जरूर कर दें अन्यथा अधिक ठंढ पड़ने से अंकुरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है.

यह भी पढ़ें: बाजार की मंदी का नहीं पड़ता इस Business पर असर, जानें कैसे होगी बंपर कमाई

इस तरह करें बुवाई

इसकी बुवाई के लिए 10 से 15 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होती है. बुवाई करते समय ध्यान रखें कि कतार से कतार के बीच की दूरी 45 से.मी और पौधों की दूरी 20 से.मी रखें. इसके खेतों में जलनिकासी की व्यवस्था सही रखें.

यह भी पढ़ें: किसान एक ही खेत में इस तकनीक से लगाएं 4 फसलें, होगा बंपर मुनाफा

कटाई और मड़ाई

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कुसुम के पौधे (Safflower Cultivation)की डालियां सूख जाती हैं. तब निचली पत्तियों को काटकर हटा दें, जिससे पौधों को कांटेदार पत्तियों के बाधा के बिना सरलता से पकड़ा जा सके. सुबह के समय कटाई करने से कांटे मुलायम रहते हैं. इसके अलावा कांटेदार जाति की कटाई के लिए हाथों में दस्ताने पहनकर कटाई की जा सकती है. इसके बाद कटी हुई फसल को 2 से 3 दिनों तक धूप में सुखाने के बाद डंडे से पीटकर मड़ाई की जाती है.

यह भी पढ़ें: Chia Seeds की खेती से किसान होंगे मालामाल, कम समय में होगा लाखों का मुनाफा

मुनाफा

यदि आप 1 हेक्टेयर में बढ़िया तरीके से कुसुम की खेती करते हैं. तो आसानी से 9 से 10 क्विंटल तक की उपज हासिल कर सकते हैं.

बता दें कि इसका बीज, , छिलका, शरबत तेल और पंखुड़ियाँ बाजार में बढ़िया कीमतों पर बिकती हैं, जिससे किसान बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved