Home > कम लागत पर करें रजनीगंधा के फूल की खेती, होगा बंपर मुनाफा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कम लागत पर करें रजनीगंधा के फूल की खेती, होगा बंपर मुनाफा

पिछले कुछ वर्षों में किसानों के बीच रजनीगंधा के फूलों की खेती का चलन देखने को मिला है.अधिक सिंचाई और देखभाल की आवश्यकता नहीं होने के कारण से इसकी खेती में लागत भी अधिक नहीं आती है.

Written by:Kaushik
Published: June 05, 2022 06:56:49 New Delhi, Delhi, India

Rajnigandha Farming: देश में पारंपरिक फसलों की खेती में हो रहे नुकसान के मद्देनजर किसान बहुत तेजी से अन्य फसलों (Crop) की तरफ बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में किसानों के बीच रजनीगंधा (Rajnigandha ) के फूलों की खेती का चलन देखने को मिला है. व्यापारिक दृष्टि से रजनीगंधा के फूल की खेती अधिक उपयोगी है. यह फूल काफी दिनों तक ताजा रह सकता है और इसकी डिमांड भी मार्किट में ठीक-ठाक बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: इस पेड़ की खेती आपको बनाएगी करोड़पति, अभी जान लें पूरा प्रॉसेस

इन कामों के लिए इस्तेमाल होता है रजनीगंधा का फूल

रजनीगंधा के फूल अपनी सुगंध की वजह से अधिक लोकप्रिय है. इसका प्रयोग महिलाओं के बालों में लगाने के लिए और शादी-विवाह की सजावट, गुलदस्ता और माला के लिए किया जाता है. इसके अलावा इस फूल का इस्तेमाल कई प्रकार के तेलों को बनाने में भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें: कैसे की जाती है टमाटर की खेती? मेहनत कम मुनाफा ज्यादा, जानें पूरा प्रॉसेस

इन राज्यों के किसान करते हैं इस रजनीगंधा की खेती

फिलहाल महाराष्ट्र, पश्चिमी बंगाल, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक,पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के किसान इस फूल की खेती करते हैं. जून के महीने में पहाड़ी क्षेत्रों, सितंबर के महीने में मैदानी भागों में इसकी खेती की शुरूआत की जाती है. इसकी खेती के लिए अधिक प्रकाश वाली जगह और खुली हवादार उपयुक्त होती है. अधिक सिंचाई और देखभाल की आवश्यकता नहीं होने के कारण से इसकी खेती में लागत भी अधिक नहीं आती है.

यह भी पढ़ें: किसानों पर मेहरबान सरकार, 63 हजार रुपये पाने के लिए अपनाएं ये तरीका!

4-5 लाख का मुनाफा आराम से कमाया जा सकता है

रजनीगंधा के पौधें पर लगभग 4 से 5 महीनों के अंतराल पर फूल आने की शुरुआत हो जाती है. फिर इसके बाद इसकी तुड़ाई की प्रकिया शुरू हो जाती है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर किसान एक में हेक्टेयर इस फूल की खेती करता हैं तो 1-2 लाख का खर्च आता है. इसकी खेती से पहले वर्ष में प्रति हेक्टेयर लगभग 90 से 100 क्विंटल फूल प्राप्त होते हैं, जिससे सालाना 4-5 लाख रुपये का मुनाफा आसानी से निकाला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आधे दाम पर खरीदें कृषि मशीन, सरकार दे रही 50 प्रतिशत की छूट, ऐसे करें आवदेन

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved