Home > मार्च में करें इन सब्जियों की खेती, होगा लाखों का मुनाफा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

मार्च में करें इन सब्जियों की खेती, होगा लाखों का मुनाफा

भारत कृषि प्रधान देश है. यहां पर सभी तरह की सब्जियों की खेती समय के अनुसार की जाती है. किसान कभी कभी खेती में नुकसान भी झेलते हैं.

Written by:Kaushik
Published: March 02, 2022 09:49:22 New Delhi, Delhi, India

भारत कृषि प्रधान देश है. यहां पर सभी तरह की सब्जियों की खेती समय के अनुसार की जाती है. किसान कभी-कभी खेती में नुकसान भी झेलते हैं. गलत समय पर बारिश होने की वजह से फसल में अधिक नुकसान होता है. फरवरी महीने से अधिक की फसलों की बुवाई का समय शुरू होता है. इन फसलों की बुवाई मार्च तक चलती है. मार्च महीने में उगाई जाने वाली ऐसी सब्जिया है जिनको उगाकर आप आप बढ़िया फायदा उठा सकते है. मार्च के मौसम में किसान भिंडी, फूलगोभी, तोरई, लौकी, खीरा जैसी सब्जियों की बुवाई कर लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: मात्र 30 दिनों में 10 किलो वजन कम करना चाहते हैं? तो फटाफट अपनाएं ये तरीके

लौकी की खेती

लौकी की खेती मार्च के महीने में की जा सकती है और इसकी मांग मार्च के महीने में बढ़ जाती है. लौकी की खेती के लिए गर्म और आर्द्र जलवायु की आवश्यकता होती है. इसकी बुआई गर्मी और वर्षा के समय में की जाती है. लौकी में प्रचुर मात्रा में विटमिन बी, सी, आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम और सोडियम पाया जाता है. बता दें कि खेती सभी राज्यों में की जाती है.

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी डिश, एक की कीमत तो करोड़ों में है

तोरई की खेती

अगर किसान तोरई की खेती को वैज्ञानिक तरीके से करें तो इसकी फसल से बढ़िया उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है. तोरई की बुवाई का तरीका भी एकदम लौकी की तरह होता है. इसकी खेती पूरे भारत में की जाती है. तोरई उचित जल निकासी वाली मिट्टी, मीठा पानी और गर्म जलवायु में अच्छा उत्पादन देती है. बाजार में इस सब्जी की मांग हमेशा रहती है.

यह भी पढ़ें: क्या होता है प्लांट मीट? नॉन-वेज की जगह ये बन रहा है लोगों की पसंद

फूलगोभी की खेती

फूलगोभी की खेती भी मार्च के महीने में कर सकते है. फूल गोभी का उपयोग सूप,सब्जी,अचार, पकौड़ा आदि बनाने में किया जाता है. फूल गोभी की खेती के लिए ठंढा और आर्द्र जलवायु सर्वोत्तम होता है. अधिक ठंढा और पाला का प्रकोप होने से फूलों को अधिक नुकसान होता है।

खीरे की खेती

खीरे का सेवन लोग सलाद के रूप में करते है.यह खेती सभी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि बरसात के मौसम में खीरे की फसल ज्यादा अच्छी होती है. बाजार में खीरे मांग हमेशा बनी रहती है. इसी वजह से इसकी खेती कर किसानों के पास बढ़िया मुनाफा कमाने का मौका है.

यह भी पढ़ें: Kitchen Hacks: आलू से स्टार्च हटाने के लिए, अपनाएं ये आसान ट्रिक्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved