Home > Cheque Payment करते हैं तो आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल!
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Cheque Payment करते हैं तो आपको जान लेनी चाहिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल!

चेक पेमेंट करने वालों को कुछ बातों का ध्यान रखें (प्रतीकात्मक फोटोः Freepik)

  • चेक भरते समय छोटी सी गलती से आपका चेक कर जाता है बाउंस

  • चेक बाउंस करने पर आपको भारी जुर्माना लग जाता है

  • चेक बाउंस में कभी-कभी अपराधिक मामले होते हैं और जेल जाना पड़ता है


Written by:Sandip
Published: April 11, 2023 09:30:36 New Delhi, India

Cheque Payment: अगर आप चेक से पेमेंट (Cheque Payment) करते हैं तो आपके लिए कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि चेक भरते समय एक छोटी सी भी गलती आपको परेशान कर सकती है. छोटी सी भी गलती से आपका चेक बाउंस करा सकती है. यानी वह कैश नहीं होगा और आपका काम रूक जाएगा साथ ही इस पर आपको जुर्माना भी देना पड़ जाएगा.

Cheque Payment करने में गलती होने पर 4 बातें जान लीजिए

जाना पड़ सकता है जेल

अगर आपका चेक बाउंस होता है तो इसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है और बैंक आपके अकाउंट से पैसे काट लेती है. वहीं, कुछ परिस्थियों में ये आपराधिक हो जाता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की किस Small Saving योजना पर कितना मिल रहा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

अकाउंट में होने चाहिए पैसे

चेक काटते समय आप चेक में पेमेंट की राशि अपने अकाउंट देखकर भरें. क्योंकि जितनी राशि आप भर रहे हैं आपके अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी एशिया में पहले और दुनियां में 9वें अमीर शख्स, जानें नई नेटवर्थ

चेक बाउंस पर कितना जुर्माना

चेक बाउंस होने पर आपका जुर्माना 150 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकता है. कभी-कभी तो ये जुर्माना आपकी भरी हुई राशि से दोगुना भी हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः KVP Scheme में मिलेगा अब खूब सारा पैसा, इतने महीने में हो जाएंगे डबल

किन बातों का रखें ध्यान

आपको बता दें कि कई कारणों से चेक बाउंस हो जाता है. जैसे अकाउंट में बैलेंस न होना या कम होना, सिग्नेचर बदलना, शब्द लिखने में गलती, अकाउंट नंबर में गलती या फिर चेक पर ओवर राइटिंग. इसके अलावा चेक की समय सीमा समाप्त होना या चेककर्ता का अकाउंट बंद होना या फिर चेक पर कंपनी की मुहर न होना की वजहों से भी चेक बाउंस हो सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved