Home > EPF सब्सक्राइबर्स को केंद्र का तगड़ा झटका,कब कितना रहा इंटरेस्ट देखें लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

EPF सब्सक्राइबर्स को केंद्र का तगड़ा झटका,कब कितना रहा इंटरेस्ट देखें लिस्ट

  • केंद्र सरकार ने 3 जून को ईपीएफ सब्सक्राइबर्स को झटका दे दिया है
  • ईपीएफ ब्याज दर 40 साल में सबसे कम ब्याज दर पर पहुंच गया है
  • ईपीएफ पर 1977-78 में 8 फीसदी ब्याज दर थी जो अब 8.5 है

Written by:Sandip
Published: June 03, 2022 11:07:49 New Delhi, Delhi, India

सरकार ने EPF सब्सक्राइबर्स को तगड़ा झटका दे दिया है. आम लोगों के लिए ईपीएफ में पैसा रखना एक मजबूत इनवेस्टमेंट है. लेकिन केंद्र सरकार ने आम लोगों के निवेश पर तगड़ा चोट किया है. दरअसल, सरकार ने EPF की ब्याज दर में कटौती की है. अब नया ब्याज दर पिछले चार दशक यानी 40 साल में सबसे कम ब्याज दर पर पहुंच गया है. इससे सरकार ने रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ के करीब पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स को तगड़ा झटका दे दिया है.

यह भी पढ़ेंः घरेलू गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद! सिर्फ इन्हें मिल सकेगी 200 रुपये की छूट

EPF पर ब्याज दर की कटौती का ऐलान 3 जून 2022 को की गई. जिस पर सरकार ने मंजूरी भी दे दी और ईपीएफ ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. अब EPF पर नई ब्याज दर 8.1 प्रतिशत है जबकि, वित्त वर्ष 2020-21 में ये दर 8.5 प्रतिशत थी. लोगों को ऐसा लगा था कि काफी समय से ये ब्याज दर कम है तो सरकार राहत देते हुए इस ब्याज को बढ़ाएगी लेकिन इसके उलट सरकार ने ब्याज को कम कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः पेट्रोल डीजल के दामों में मिलेगी राहत! इन देशों का जनहित में बड़ा फैसला

ईपीएफ ब्याज दर 44 साल के निचले स्तर पर

आपको बता दें, सरकार ने जो ईपीएफ पर ब्याज दर तय किये हैं वह 44 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. 1977-78 में यह दर 8 फीसदी थी. अब यह 8.1 प्रतिशत है. यहां देखें की कब कितना ब्याज दर रहा है.

1977-78: 8 प्रतिशत

2011-12: 8.25 प्रतिशत

2012-13: 8.5 प्रतिशत

2013-14: 8.75 प्रतिशत

2014-15: 8.75 प्रतिशत

2015-16: 8.8 प्रतिशत

2016-17: 8.65 प्रतिशत

2017-18: 8.55 प्रतिशत

2018-19: 8.65 प्रतिशत

2019-20: 8.5 प्रतिशत

2020-21: 8.5 प्रतिशत

2021-22: 8.1 प्रतिशत

यह भी पढ़ेंः संपत्ति में गौतम अडानी को पछाड़ आगे निकले Mukesh Ambani, जानें नई नेटवर्थ

सरकार की मंजूरी के बाद ईपीएफओ सभी ईपीएफ खाताधारकों के खाते में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज क्रेडिट करना शुरू कर देगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved