महंगाई (Inflation)  की मार
झेल रही जनता के लिए एक बुरी खबर है . रसोई गैस के सिलेण्डर (LPG Cylinder) पर राहत की आस
लगाए बैठे लोगों को निराशा हाथ लगने वाली है. सरकार ने यह बिल्कुल साफ कर दिया है
कि अब उज्जवला योजना (Ujjwala
Yojana) को छोड़ कर एलपीजी सिलेंडर पर किसी भी प्रकार की सब्सिडी नहीं दी
जाएगी. बाकी सभी कैटेगरी के ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले रेट पर ही एलपीजी
सिलण्डर (Non-Subsidized LPG
Cylinder)  खरीदना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:LPG Cylinder के दामों में 200 रुपये की कटौती, जानें किसे मिलेगा इसका लाभ

सरकार ने किया साफ बगैर सब्सिडी के ही मिलेगा सिलेण्डर

ऑयल सेक्रेटरी पंकज जैन (Oil Secretary Pankaj Jain) ने
इस बारे में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि जून 2020 से एलपीजी सिलेंडर पर
किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं दी गई है. इस समय सिर्फ एक मात्र सब्सिडी दी जा
रही है, जिसका ऐलान
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM
Nirmala Sitharaman) ने किया था. जैन ने कहा, ‘कोविड महामारी के शुरुआती दिनों से ही
एलपीजी सिलेंडर खरीदने वालों को किसी प्रकार की कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है.
उसके बाद से सिर्फ एक ही सब्सिडी है और वह उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों
के लिए है.’

यह भी पढ़ें:खाना बनाते समय अगर अचानक खत्म हो गया सिलेंडर, तो इस ट्रिक से लगाएं पता

वित्त मंत्री के द्वारा मई में किया गया था ये
ऐलान

सेक्रेटरी के इस बयान से यह बात तो साफ हो गयी
है कि अब सब्सिडी का लाभ हर किसी को नहीं मिल पाएगा. अब एलपीजी पर सब्सिडी (Subsidy on LPG Cylinder)की
सुविधा  सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़
गरीब महिलाओं व अन्य लाभार्थियों को ही मिल सकेगी. इसके अलांवा सभी को मार्केट रेट
पर ही सिलेण्डर खरीदना होगा. वहीं वित्त मंत्री ने पिछले महीने डीजल और पेट्रोल पर
एक्साइज ड्यूटी (Diesel Petrol
Excise Duty Hike) कम करने का ऐलान किया था. तब पेट्रोल पर
एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये की कटौती की गई थी. उसी दौरान
उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी साल में 12 सिलेंडर पर 200-200
रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें:घर पर रखे LPG सिलेंडर का गैस लेवल एक कपड़े से चेक कर सकते हैं, जानें तरीका

उज्ज्वला योजना लाभार्थी ही पा सकेंगे सब्सिडी

अभी दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी
सिलेंडर (Domestic LPG
Cylinder) की कीमत 1,003
रुपये है. वहीं वही LPG सेलेण्डर
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की सब्सिडी मिलने के बाद
मौजूदा कीमत के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर 803 रुपये में मिलेगा. इन लाभार्थियों को
सब्सिडी के 200 रुपये उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे. बाकी सभी ग्राहकों के लिए
सिलेंडर के दाम 1,003
रुपये ही रहेंगे. वित्त मंत्री ने तब कहा था कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी
देने से सरकारी खजाने पर 6,100
करोड़ रुपये का भार आएगा.

यह भी पढ़ें:New LPG Gas Connection: बिना एड्रेस प्रूफ के ऐसे मिलेगा एलपीजी गैस सिलेंडर

इस तरह से एक-एक सब्सिडी हो गई खत्म

सरकार हर चीज पर धीरे-धीरे सब्सिडी को खत्म
करती जा रही है. बता दें ये इस सिलसिले की शुरुआत सबसे पहले मनमोहन सरकार (Manmohan Govt) ने जून 2010 में
पेट्रोल पर सब्सिडी (Subsidy On
Petrol) समाप्त करके की थी. इसके बाद नवंबर 2014 में मोदी सरकार (Modi Govt) ने डीजल पर
सब्सिडी (Subsidy On Diesel) को
देना बंद कर दिया. इसके कुछ साल बाद केरोसिन पर सब्सिडी (Subsidy On Kerosene)पर  भी रोक लगा दी गई. अब देखा जाए तो एक
तरह से एलपीजी सिलेंडर पर भी सब्सिडी खत्म ही हो गई है. मोदी सरकार ने पहले
स्वेच्छा से सब्सिडी छोड़ने का विकल्प दिया था. लेकिन अब स्वत: ही सारी चीजों पर लगभग सब्सिडी को समाप्त कर दिया है.