Home > Business Idea: डेढ़ लाख रुपये के One Time Investment से हर दिन कमा सकते हैं बड़ी रकम, जानें कैसे
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

Business Idea: डेढ़ लाख रुपये के One Time Investment से हर दिन कमा सकते हैं बड़ी रकम, जानें कैसे

इंसान को हमेशा उन चीजों का बिजनेस करना चाहिए जिसकी डिमांड मार्केट में बनी रहती है. ऐसे बिजनेस लोगों को काफी आगे तक ले जाते हैं और अगर आपको ऐसा ही कुछ बिजनेस करना चाहते हैं तो सोयामिल्क का बिजनेस सबसे बेस्ट होता है.

Written by:Sneha
Published: December 09, 2022 05:05:29 New Delhi, Delhi, India

Soya Milk Business Plan: मार्केट में वो बिजनेस हमेशा चलता है जिसकी जरूरत लोगों को हर दिन के लिए होती है. इसमें अनाज, राशन, दूध, दही और पनीर जैसी चीजें हैं. मिल्क प्रोडक्ट है इनकी डिमांड कभी खत्म नहीं हो सकती है. भारत में बहुत से शहरों में 1 लीटर दूध 50 रुपये में मिल जाता है. इसका मतलब 10 लीटर दूध के लिए 500 रुपये में मिलेगा. अब सोचें अगर 10 लीटर दूध की लागत मात्र 60 रुपये में हो जाए तो आपको कितना सारा प्रॉफिट हो सकता है?

यह भी पढ़ें: सरकार ने Pension को लेकर लिया है बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा एक मौका

सोया मिल्क का बिजनेस है जबरदस्त

दूध के बिजनेस में बहुत प्रॉफिट होता है और अगर आपको सोया मिल्क का बिजनेस करना है तो आप कर सकते हैं. इसे Tofu Milk Dairy कहते हैं. सोया मिल्क से बने प्रोडक्ट्स को टोफू कहते हैं. लॉकडाउन के बाद इंडियन मार्केट में टोफू मिल्क की डिमांड बढ़ गई है और इसका कारण ये है कि इससे फैट नहीं होता है. प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है और सभी शहरों में टोफू पनीर की बिक्री, समान्य पनीर से ज्यादा हुई है.

यह भी पढ़ेंः Life Certificate: ‘जीवन प्रमाण पत्र’ कैसे जमा कर सकते हैं? जानें बेहद 4 सरल तरीके

सोया मिल्क अगर बनाना है तो 3 मशीनों का उपयोग किया जाता है. इन मशीनों की कुल कीमत 1.5 लाख रुपये है. इंटरनेट पर आप इसकी सही कीमत जान सकते हैं. 1 किलो सोयाबीन से 10 किलो दूध बन सकता है. 8 किलो दही या फिर डेढ़ किलो पनीर बन सकती है. 1 किलो सोयाबीन की कीमत 40 रुपये है. इस हिसाब से 60 रुपये में 10 लीटर दूध बन जाएगा. इसका मतलब आपको एक बार डेढ़ लाख रुपये का खर्च करना होगा जिसके बाद आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः पेंशनभोगी अब कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, EPFO का बड़ा ऐलान

सोयामिल्क का सेवन वेगन लोग भी करते हैं. इसका पनीर, दही और दूध बनाया जाता है जिसमें सबसे ज्यादा प्रोटीन होता है. जो लोग प्रोटीन चाहते हैं और नॉनवेज नही खा सकते तो वे सोयामिल्क के प्रोडक्ट्स का सेवन कर सकते हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved