Digital Life Certificate: अगर आप पेंशन (Pension) योजनाओं का फायदा लेते हैं. तो आपको प्रत्येक महीने पेंशन का लाभ उठाने के लिए लाइफ सर्टिफिकेट (Digital Life certificate) जमा करना अधिक जरुरी है. सरकारी पेंशनर्स के लिए ‘जीवन प्रमाण पत्र‘ (Life Certificate) जमा करने की लास्ट डेट नजदीक है. इस सर्टिफिकेट को जमा करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 तय की गई है. लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर आपको पेंशन फंड का फायदा नहीं मिल पाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट को ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से जमा किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कि लाइफ सर्टिफिकेट को किन तरीकों और कैसे जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Kisan Kalyan Yojana: इस राज्य के किसानों को हर साल मिलेंगे 10 हजार रुपये, डिटेल में जानें

पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र प्रत्येक साल नवंबर में पेंशन वितरण प्राधिकरणों जैसे बैंकों और डाकघरों में जमा करना होता है.

पोर्टल के माध्यम से जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

-पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पोर्टल और ऐप के जरिए लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा कर सकते हैं.

-इसके लिए आपको यूआईडीएआई-अनिवार्य उपकरणों का इस्तेमाल कर अपनी उंगलियों के निशान देना होगा.

-सबसे पहले सर्टिफिकेट बनाने के लिए जीवन प्रमाण पोर्टल पर पंजीकरण करें.

-इसके लिए उन्हें जीवन प्रमाण ऐप डाउनलोड कर ओपन करना होगा.

-अब नए पंजीकरण के ऑप्शन को चुनें. नाम, बैंक अकाउंट, आधार संख्या, मोबाइल नंबर और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) डालें.

यह भी पढ़ें: स्टेशनरी की दुकान कैसे खोलें? जानें लागत और सामान की लिस्ट

लाइफ सर्टिफिकेटफेस ऐप के माध्यम से जमा करें

-पेंशनभोगियों को आधार डेटाबेस पर आधारित चेहरा-पहचान टेक्नोलॉजी सिस्टम के द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की परमिशन देती है.

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर AadhaarFaceID ऐप डाउनलोड करें.

-अगर आप चाहे तो jeevanpramaan.gov.in से भी फेस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

-अब ऐप्लीकेशन को इन्स्टॉल करने के बाद लेटेस्ट फोटो जमा करके जमा करें और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्राप्त करें.

यह भी पढ़ें: आपके खाते में 15 हजार रुपये हैं? अगर हां तो तुरंत करें निवेश, होगी बंपर कमाई!

डोरस्टेप बैंकिंग जमा करें लाइफ सर्टिफिकेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेंशनर्स बैंकिंग एलायंस के द्वारा जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करा सकते हैं. इसके लिए आपको शुल्क देना होगा, जिसके बाद संबंधित अधिकारी आपके घर जाकर पूरा प्रोसेस करेगा.

यह भी पढ़ें: इन 2 बैंकों ने बढ़ा डाला FD रेट! ग्राहकों को मिलेगा 7.55 प्रतिशत तक बंपर रिटर्न

घर आएगा डाकिया

डाक विभाग और इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए  डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सबमिट करने के लिए डोरस्टेप सुविधा की शुरुआत की है. इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से पोस्टइंफो ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप पर पेंशनर्स को पंजीकरण करना होगा.