Home > भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, कैंसिल की 1100 ट्रेनें, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, कैंसिल की 1100 ट्रेनें, जानें वजह

  •  रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का लिया फैसला. 
  • रद्द की गई ट्रेनों में मेल एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल है.
  • ट्रेन रद्द होने से यात्री समेत व्यापारी वर्ग को होगी परेशानी.

Written by:Kaushik
Published: May 05, 2022 09:28:42 New Delhi, Delhi, India

देशभर में बिजली की मांग में भारी वृद्धि की वजह से कोयले की आवश्यकता भी बढ़ गई है, जिसकी वजह से भारतीय रेलवे (IndianRailways) ने अगले 20 दिनों तक कम से कम 1100 ट्रेनें रद्द करने का फैसला लिया है. जानकारी के लिए बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में कोयला संकट (Coal Crisis) की वजह से बिजली की आपूर्ति पर असर पड़ा है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत अधिकत्तर राज्यों में कई घंटों तक रोजाना बिजली की सप्लाई ठप हो रही है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मई महीने में भी बिजली संकट और बड़ा होगा.

यह भी पढ़ें: Indian Railways की इकलौती ट्रेन जिसमें 73 सालों से फ्री में सफर कर रहे लोग

कोयला संकट की वजह से रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेन की वजह से यात्री समेत व्यापारी वर्ग को समस्या का सामना करना पड़ेगा. ट्रैक पर ट्रैफिक कम हो इसके लिए यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में बिजली उत्पादन प्लांट कोयला संकट का सामना कर रहे हैं. बिजली घरों में कोयले की कमी न हो इसके लिए रेलवे पूरी तरह कमर कस चुका है.

यह भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, जानें डिटेल्स

रेलवे ने इससे निपटने और कोयले की आपूर्ति के लिए 15 फीसदी अतिरिक्त कोयले का परिवहन कर रही है. रेलवे ने जिन ट्रेनो को अगले 20 दिनों तक रद्द किया है. उनमे पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस दोनो ट्रेनें शामिल है. पैसेंजर ट्रेनों की 580 ट्रिप्स, जबकि एक्सप्रेस ट्रेनों की 500 ट्रिप रद्द की गई हैं.

भारतीय रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वीके त्रिपाठी ने कहा ने बताया, “हम कह सकते हैं कि पिछले वर्ष से कोयले की खपत और मांग में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अप्रैल 2022 के महीने में हमने अप्रैल 2021 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक कोयले का परिवहन किया है.

यह भी पढ़ें: IRCTC लाया नेपाल घूमने का सुनहरा मौका, सस्ते में बुक होगी हवाई टिकट

कोयला की सप्लाई बढ़ाने के लिए बंद की गई ट्रेनें

रेलवे के अनुसार ट्रेनों को इस वजह से रद्द किया गया है. क्योकि थर्मल पावर प्लांट को सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी मालगाड़ियों को आसानीपूर्वक से रास्ता दिया जा सके, जिससे कोयला समय पर पहुंच सके. आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे ने इससे एक महीने पहले भी 670 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ताकि कोयला ले जा रही माल गाड़ियों के फेरों को बढ़ाया जा सके. इसके चलते मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओड़िशा और जैसे कोयला उत्पादक राज्यों से आने-जाने वाले लोगों को काफी असुविधा हो रही है.

यह भी पढ़ें: देश के इन खूबसूरत हिल स्टेशन को देख हो जाएंगे दीवाने, तुरंत बनाए प्लान

कई राज्यों में चल रहा है बिजली संकट

बता दें कि तमिलनाडु, झारखंड, ओड़िशा,छत्तीसगढ़, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोयले संकट के कारण बिजली समस्या पैदा हो गई थी. इस समस्या का हल निकालने के लिए सरकार ने कई बैठकें की. कई राज्यों में बिजली कटौती भी की गई, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें:  IRCTC लाया Statue of Unity देखने का सुनहरा मौका, जानें टूर पैकेज की डिटेल्स

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved