तिरुपति बालाजी देश के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को कई महीने पहले एडवांस बुकिंग करानी पड़ती है. ऐसे में अगर आप इन गर्मी की छुट्टियों में तिरुपति बालाजी के दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज का नाम तिरुपति देवस्थानम एक्स दिल्ली है.

यह भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू, कोविड गाइडलाइन जान लीजिए

तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Devasthanam) की यात्रा कुल एक रात और 2 दिन की होगी. ये यात्रा दिल्ली से शुरू होगी. यात्रियों को फ्लाइट से दिल्ली से चेन्नई ले जाया जाएगा. बता दें कि ये यात्रा 15 मई को दिल्ली से सुबह 7 बजे शुरू होगी. चेन्नई के श्री कालहस्ती मंदिर और तिरुचनूर मंदिर में भी श्रद्धालुओं को दर्शन करने का अवसर मिलेगा. इसके बाद वहीं पर लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी. फिर दूसरे दिन यात्रियों को ब्रेकफास्ट दिया जाएगा. इसके बाद वह होटल छोड़कर बालाजी के दर्शन के लिए जाएंगे. दर्शन के बाद यात्री चेन्नई एयरपोर्ट जाएंगे और फिर वहां से दिल्ली वापस.

यह भी पढ़ें: तपती गर्मी में भी लें ठंड का मजा, भारत की इन जगहों पर मिलेगी स्नोफॉल

तिरुपति देवस्थानम एक्स दिल्ली टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं

1. टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट से यात्रा करने का अवसर मिलेगा.

2. रात को होटल में रुकने की सुविधा दी जाएगी.

3. यात्रा के दौरान ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी मिलेगी.

4. ट्रैवल के लिए बस की सुविधा भी दी जाएगी.

5. बालाजी में दर्शन करने का टिकट भी दिया जाएगा.

6. यात्रा के दौरान टूर गाइड की सुविधा भी दी जाएगी.

7. यात्रियों को ट्रैवल इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का अनोखा गांव, जहां मक्के से सजाया जाता है हर एक घर, कारण रोचक है

जानिए पैकेज के लिए कितना देना होगा शुल्क

अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 20,750 रुपयों का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, अगर आपके साथ एक और व्यक्ति है तो प्रति व्यक्ति 18,890 रुपयों का खर्च आएगा. 3 लोग हैं तो प्रति व्यक्ति 8,780 रुपयों का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं, बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में लें महलों में रहने का आनंद, 1500 रुपये में मिलेगी ये सुविधा