Home > अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे Bank, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

2021 में अप्रैल महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है यानी कुछ राज्यों में ही बैंकों में छु्ट्टी होगी.

Written by:Sandip
Published: March 30, 2021 01:27:29 New Delhi, Delhi, India

बैंक बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं, अगर आपको पता न हो कि आज बैंक बंद है और आप अपने बैंक चले गए हैं तो परेशानी और बढ़ जाती है. ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले छुट्टी के बारे में जानकारी ले लेनी चाहिए. इस साल अप्रैल महीने में 15 दिन बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. हालांकि, कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में है यानी कुछ राज्यों में ही बैंकों में छु्ट्टी होगी.

यह भी पढ़ेंः अगले महीने से बदलने वाला है आपका Salary स्ट्रक्चर, जानें क्या पड़ेगा असर

एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है. ऐसे में एक अप्रैल को बैंकिंग के काम बंद रहेंगे. वहीं, अप्रैल में 6 रविवार और दो शनिवार बैंक बंद रहेंगे. क्योंकि बैंक में महीने के दूसरे और आखिरी शनिवार को बैंक बंद रहता है. ऐसे में 9 दिन तो पूरे देश के बैंकों में छुट्टियां होगी.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways के नए नियम से यात्रियों पर लगेगा जुर्माना, रात में नहीं कर पाएंगे मोबाइल चार्ज

देखें अप्रैल में बैंकों की छुट्टियां

1 अप्रैल – वित्त वर्ष शुरू होने पर ग्राहकों के लिए बैंक बंद रहेगा. बैंकों के अकाउंट की क्लोजिंग, ग्राहकों की सेवाएं बंद रहेंगी.

2 अप्रैल- गुड फ्राइडे की छुट्टी होगी.

4 अप्रैल- रविवार की छुट्टी होगी.

5 अप्रैल- बाबू जगजीवन की जयंती पर कुछ राज्यों में बैंक बंद होंगे.

6 अप्रैल- तमिलनाडु में मतदान की वजह से बैंक में होगी छुट्टी.

10 अप्रैल- महीने का दूसरा शनिवार की छुट्टी.

11 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में छुट्टी.

यह भी पढ़ेंः वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI का ये ऑफर है फायदेमंद

13 अप्रैल- कुछ राज्यों में गुड़ी पड़वा/तेलुगु नव वर्ष/उगाडी/नवरात्रि का पहला दिन/बैसाखी की वजह से छुट्टी.

14 अप्रैल- डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती//तमिल नव वर्ष/वर्ष/विशु/ बिजु त्योहार/बोहाग बिहु.

15 अप्रैल- हिमाचल दिवस/बंगाली नव वर्ष/बोहाग बिहु/सोरहल  16 अप्रैल- बोहाग बिहु का कुछ इलाकों में बैंक अवकाश.

18 अप्रैल- रविवार की छुट्टी रहेगी. 

21 अप्रैल- श्रीराम नवमी (चैत दसईं)/गड़िया पूजा. 

24 अप्रैल- चौथा शनिवार की छु्ट्टी.

25 अप्रैल- रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा.  

बैंकों की छुट्टी देखने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ेंः UP Panchayat Chunav 2021: उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान की सैलरी में इजाफा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved