Home > Home Loan लेने में आती हैं अड़चन? अप्लाई से पहले जानें ये अहम बातें, मिलेगा फायदा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Home Loan लेने में आती हैं अड़चन? अप्लाई से पहले जानें ये अहम बातें, मिलेगा फायदा

  • अधिकतर व्यक्ति अपने खुद के घर की इच्छा रखते हैं.
  • घर खरीदने के लिए बैंक लोगों को होम लोन देता हैं.
  • होम लोन लेने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान अवश्य प्राप्त करें.

Written by:Vishal
Published: December 01, 2021 04:14:23 New Delhi, Delhi, India

आज के समय में हर व्यक्ति चाहता हैं कि उसका खुद का एक घर हों. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो कम पैसे होने के कारण घर नहीं खरीद पाते हैं तो वह होम लोन का सहारा लेते हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो बिना होम लोन लिए अपने लिए एक शानदार घर खरीद लेते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जो लोग घर खरीदने के लिए होम लोन लेते हैं उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं. बता दें कि अगर होम लोन अप्लाई करने से पहले आपको पूरी जानकारी हो तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी और जल्दी से आपको होम लोन मिल जाएगा. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि होम लोन लेते समय किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं.

यह भी पढ़ेंः जानें क्या होता है Salary Account? इससे मिलने वाले फायदों पर भी नजर डालें

लोन एप्लीकेशन का रिजेक्ट होना

बहुत बार ऐसा होता है कि आपका घर खरीदने का सौदा लगभग पूरा होने वाला होता है परंतु बैंक की ओर से जानकारी मिलती है कि आपकी लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई हैं. ऐसे में जो आपने डाउनपेमेंट किया हैं वह फस सकता हैं इसलिए जब भी आप घर खरीदने की योजना बनाएं तो सबसे पहले बैंक की ओर से मिलने वाले लोन की लिमिट और सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई जरूर करा लें. इसकी सहायता से आपका लोन का प्रोसेस आसान हो जाएगा और सौदे के बीच में कोई रुकावट भी नहीं आएगी.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस पुरानी स्कीम में रोजाना करीब 100 रुपये लगाकर आप पा सकते हैं 14 लाख

लोन प्रोसेस पर लगने वाला शुल्क

बहुत बार लोगों को ऐसा लगता है कि उन्हें केवल लोन की राशि पर ही ब्याज देना होगा जबकि ऐसा नहीं होता हैं जब आप लोन लेते हैं तो आपको लोन की प्रोसेसिंग फीस, डॉक्यूमेंटेशन फीस, एमओडी चार्ज, प्रॉपर्टी वैल्यूएशन चार्ज, लेट ईएमआई पर भी फाइन देना होता है इसलिए जब भी आप लोन के लिए अप्लाई करें तो इन सभी चार्ज के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें.

यह भी पढ़ेंः Post Office MIS Scheme: एक बार निवेश के बाद हर महीने 10 हजार की आय पक्की, डिटेल में जानें ये स्कीम

होम लोन के साथ इंश्योरेंस कवर

लोन लेते समय आपको कोई भी बैंक साथ में इंश्योरेंस लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता. कई बार ऐसा देखा गया है कि कम प्रीमियम का लालच देकर बैंक कस्टमर को इंश्योरेंस पॉलिसी ऑफर करता हैं. वहीं, कुछ बैंक इंश्योरेंस पॉलिसी के बिना होम लोन अप्रूव नहीं करने की बात भी करते हैं. ऐसे में आप बैंकिंग लोकपाल में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास भी है एक से अधिक PPF अकाउंट तो आपके लिए है ये जरूरी खबर

स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क

राज्य सरकारें हर संपत्ति के लेनदेन पर स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क लगाती हैं. यह शुल्क अन्य कारकों के साथ-साथ संपत्ति के स्थान, कीमत और आकार के अनुसार अलग-अलग होते हैं. स्टांप शुल्क और पंजीकरण शुल्क मिलकर संपत्ति के मूल्य का लगभग 3% से 6% तक बैठते हैं. अगर आप किसी ब्रोकर के जरिए संपत्ति खरीद रहे हैं तो खरीदार को ब्रोकरेज और कानूनी शुल्क का भुगतान करना पड़ता हैं जो कि संपत्ति के कुल मूल्य का 1% से 2% तक हो सकता हैं. इसी प्रकार यदि पंजीकरण और शुल्क को 6% और ब्रोकरेज को 1% मान लिया जाए तो ये 30 लाख की संपत्ति पर 2.1 लाख रुपये और 1 करोड़ की संपत्ति पर 7 लाख रुपये बैठता हैं.

यह भी पढ़ेंः रोज 50 रुपये जमा कर बने लखपति, पोस्ट ऑफिस के RD खाते के बारे में जानें सब कुछ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved