Home > Post Office की इस स्कीम में निवेश के बाद करें इंतजार तो मिलेगी दोगुनी रकम
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

Post Office की इस स्कीम में निवेश के बाद करें इंतजार तो मिलेगी दोगुनी रकम

  • पोस्ट ऑफिस के केवीपी योजना में पैसा होता है डबल
  • KVP योजना में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है
  • इस योजना में एक मुश्त पैसे निवेश किए जा सकते हैं

Written by:Sandip
Published: October 10, 2021 04:41:21 New Delhi, Delhi, India

इंडियन पोस्ट ऑफिस (Post Office) में छोटी बचत की की योजनाएं है जिसमें आप अपने पैसे निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस के योजनाओं में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. पोस्ट ऑफिस में कुछ ऐसे योजनाएं है जिनमें आपकी रकम दोगुनी हो सकती सकती है वह भी बिना किसी जोखिम के. पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में किसान विकास पत्र (KVP) है जो बचत की सबसे अच्छी योजनाओं में से अच्छा विकल्प है. इसमें पैसे निवेश करने के बाद अगर आप कुछ साल इंतजार करें तो आपकी रकम दोगुनी हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः इन तरीकों से बेरोजगार भी बनवा सकते हैं Credit Card, जानें तरीका

किसान विकास पत्र स्कीम का यह दावा है कि इसके तहत 10 साल और 4 महीने (124 महीने) में आपकी जमा की रकम दोगुनी हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम के नाम में किसान है लेकिन इसमें कोई भी भारतीय व्यक्ति निवेश कर सकता है.

किसान विकास पत्र में न्यूनतम 1000 रुपये तक निवेश किया जा सकता है. वहीं, इसमें निवेश की ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है. हालांकि, अगर आप इसके तहत 50,000 रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं तो, इसके लिए आपको अपना पैन कार्ड डिटेल देना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, बैंक की इस सर्विस से घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

इस योजना में कोई भी भारतीय व्यक्ति जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है वह अपना अकाउंट खुलवा सकता है. अकाउंट खुलवाने के लिए अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है. किसान विकास पत्र नाबालिग के नाम भी लिया जा सकता है लेकिन इसे अभिभावक द्वारा ऑपरेट किया जाएगा. बालिग होने के बाद वह इसे ऑपरेट कर सकता है.

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card के जरिए भी कर सकते हैं मनी ट्रांसफर, जाने क्या है तरीका

पोस्ट ऑफिस के किसान विकास पत्र योजना पर मौजूदा वक्त में आपको 6.9 फीसद सालाना ब्याज दर का लाभ मिलेगा. यह ब्याज सालाना चक्रवृद्धि है. इसकी मैच्यूरिटी 124 महीने में होती है. इस स्कीम में आप एक मुश्त निवेश करना होता है. जो मैच्यूरिटी पर आपको दोगुनी रकम मिलती है.

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved