Home > 1st August: अगस्त की पहली तारीख से बदल जाएंगे कई नियम, आपका जानना है जरूरी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

1st August: अगस्त की पहली तारीख से बदल जाएंगे कई नियम, आपका जानना है जरूरी

  • 1 अगस्त से आपको कई तरह के बदलाव देखने को मिलने वाले हैं
  • बैंक ऑफ बड़ौदा अपने चेक पेमेंट के नियम में करने जा रहा बदलाव
  • अगस्त महीने में कुल 18 दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं 

Written by:Ashis
Published: July 26, 2022 09:32:28 New Delhi, Delhi, India

जुलाई का महीना अपने अंतिम पायदान पर है और
इसके बाद नया महीना अगस्त लगने वाला है. नए महीने के साथ नए नियम भी लागू होने
वाले हैं. एक
अगस्त से पैसों के लेनदेन (Cash
Transaction) से जुड़े नियमों में बदलाव देखने को मिलने वाला
है. हर महीने की पहली तारीख को ही रसोई गैस सिलेंडर (LPG) की कीमतें भी तय होती हैं. वहीं एक
अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) भी चेक
से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है. अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा में पॉजिटिव
पे सिस्टम (Positive Pay
System) की शुरुआत होने जा रही है. इन सब चीजों के साथ साथ अगस्त में कई
त्योहारों के चलते बैंक भी काफी दिन बंद (Bank Holidays) रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:RBI ने इस बैंक में गड़बड़ी पाई, 15 हजार से ज्यादा निकालने पर लगाया बैन

बैंक ऑफ बड़ौदा के चेक पेमेंट के नियम में
बदलाव

जुलाई के खत्म होते ही जैसे ही एक अगस्त लगेगा,
वैसे ही बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) के
चेक से भुगतान के नियम बदल जाएंगे. जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए बैंक
ऑफ बड़ौदा अपने चेक पेमेंट के नियमों में बदलाव करने जा रही है. जिसके चलते एक
अगस्त से पांच लाख रुपये या उससे अधिक के अमाउंट वाले चेक पेमेंट के लिए पॉजिटिव
पे सिस्टम लागू होने जा रहा है. इस सिस्टम के लागू होने से चेक जारीकर्ता
को चेक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी बैंक को SMS, नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल ऐप से देनी होगी.
इसके बाद ही चेक क्लीयर हो पाएगा.

यह भी पढ़ें:WhatsApp Banking की सुविधा हुई शुरु, बैंक के चक्कर लगाए बिना होंगे सारे काम

रसोई गैस की कामतों में हेर फेर के आसार

जैसा कि हम सब जानते हैं कि हर महीने की एक
तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमते तय होती हैं. इसी क्रम में एक अगस्त को सरकारी
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां गैस सिलेंडर का रेट तय करेंगी. जिसके चलते कुछ बहुत गैस
के दामों में फेरबदल देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें:Bank Holidays in August 2022: अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

अगस्त में कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त महीने में बैंको में काफी छुट्टिया देखने
को मिलने वाली हैं. इसका ऐलान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने छुट्टियों की सूची में भी किया है. बैंक
बंदी के मुख्य कारण अगस्त में मुहर्रम (Muharram), रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), कृष्ण
जन्माष्टमी (Janmashtami)और
गणेश चतुर्थी जैसे कई त्योहार हैं. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार को साप्ताहिक अवकाश
होने के चलते भी बैंक बंद रहेंगे. इस तरह से देखा जाए तो अगस्त में पूरे 18 दिन
बैंक बंद रहेंगे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved