Home > दिवाली की रात पढ़ाई क्यों करते हैं? बचपन में आपने भी की होगी, जानें
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

दिवाली की रात पढ़ाई क्यों करते हैं? बचपन में आपने भी की होगी, जानें

  • दिवाली की रात पर मां लक्ष्मी सभी को कर्म में सफलता का आशीर्वाद देती हैं
  • ऐसे में दिवाली की रात पढ़ाई करने से मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है
  • प्रतिपदा के दिन भूलकर भी आपको पढ़ाई नहीं करनी चाहिए

Written by:Ashis
Published: October 19, 2022 03:48:03 New Delhi, Delhi, India

Diwali Upay: इस साल पूरे देश में 24 अक्टूबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ दिवाली का पर्व मनाया जाएगा. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन यानी की 23 अक्टूबर से हो जाएगी. पांच दिन चलने वाले इस पर्व के हर एक दिन का विशेष महत्व माना गया है. इसी क्रम में मुख्य दिवाली की रात का भी विशेष महत्व माना गया है. इस दिन लोग विधि विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा दृष्टि हमारे घर पर बनी रहती है. इसके अलावा भी कई ऐसे उपाय हैं, जिन्हें करना बहुत शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर आजमाएं साबुत धनिया के ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत!

दिवाली के अवसर पर किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण उपायों में से एक उपाय है. दिवाली की रात पढ़ाई करने का उपाय. जी हां, आपने सुना होगा कि दीपावली की रात किताबों में टीका लगाकर दीपक की रोशनी में उन्हें पढ़ना चाहिये. उन पर रोली और खील लगाकर रख देना चाहिये. आप में से अधिकतर लोगों ने ये उपाय किए भी होंगे. मान्यता है कि दिवाली की रात पढ़ाई करने से मां की कृपा से पढ़ाई में हमारा मन लगता है और हमें ज्ञान प्राप्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

यह भी पढ़ें: Diwali 2022 पर घर को कैसे सजाएं? जान लें ये टिप्स, देखने वाले भी रह जाएंगे हक्के-बक्के!

वहीं आपको बता दें कि दिवाली के रात के अवसर पर पढ़ाई करने को लेकर कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. वरना आपको फायदे की जगह कई तरह के नुकसान भी हो सकते हैं. ऐसे में हमें प्रतिपदा के दिन भूलकर भी पढाई नहीं करनी चाहिये. भइया दूज की पूजा के बाद दोबारा पढ़ाई शुरु करनी चाहिये. वहीं जो लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, वो किताबों की जगह लैपटॉप रख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved