सीमावर्ती पुंछ जिले के बच्चां वाली हवेली के युवा मोहम्मद शब्बीर और डोडा जिले के अनजीत सिंह का नाम भी यूपीएससी क्रैक करने वाले छात्रों में शुमार है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जम्मू संभाग के आठ और लद्दाख के दो युवाओं ने परीक्षा पास की, जबकि कश्मीर संभाग से किसी उम्मीदवार के परीक्षा उत्तीर्ण करने की सूचना अभी नहीं है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result: कोटा के छोटे से गांव का राघव मीणा, IPS बनने के बाद बने IAS

गरीब परिवार के शब्बीर के पास किराए पर कमरा लेने के लिए पैसे नहीं थे, लेकिन पढ़ाई की लगन ने उन्हें आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया. बारहवीं कक्षा तक गुज्जर हास्टल में रहकर पढ़ाई की और फिर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय चले गए. वहीं से उन्होंने बीएससी व एमएससी की. शब्बीर ने 419वां रैंक हासिल किया है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result 2021: टॉपर श्रुति ने खोला सफलता का राज, मां ने कही ये बड़ी बात

शब्बीर का बीएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भी चयन हो चुका है, लेकिन उन्होंने अभी यह नौकरी शुरू नहीं की है. सिविल सर्विस परीक्षा को पास करने के लिए उनका यह तीसरा प्रयास था, जबकि साक्षात्कार पहली बार दिया. शब्बीर इस समय दिल्ली में है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result: IAS,IPS से लेकर ग्रुप B सर्विस तक किस पद पर कितने लोंगों का हुआ सलेक्शन

शब्बीर ने कहा कि उनका सपना सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण करना था. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. कोचिंग के लिए वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय गए थे. शब्बीर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने अभिभावकों व मित्रों को दिया. उन्होंने कहा कि अभिभावकों के आशीर्वाद व मित्रों के सहयोग से वह इस मुकाम पर पहुंचे. उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. तीसरी बार लिखित परीक्षा दी और सिविल सर्विस की साल 2021 की परीक्षा में वह पहली बार साक्षात्कार तक पहुंचे. इस बार सफल रहे. वह चाहते है कि अधिकारी बनकर समाज के उत्थान के लिए काम करें.

यह भी पढ़ें: कौन हैं Gamini Singla?