Home > Vastu Shashtra on Diwali: दिवाली पर किन-किन जगहों पर रखें दीये? वास्तु शास्त्र ने बताई सही दिशा
opoyicentral
आज की ताजा खबर

6 months ago .New Delhi, India

Vastu Shashtra on Diwali: दिवाली पर किन-किन जगहों पर रखें दीये? वास्तु शास्त्र ने बताई सही दिशा

दिवाली के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं. (फोटो साभार: Pixabay)

12 नवंबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन मिट्टी के दीये पूरे घर में सजाए जाते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार इन्हें रखना अच्छा है.

Written by:Sneha
Published: November 11, 2023 04:28:13 New Delhi, India

Vastu Shashtra on Diwali: त्योहारों का सीजन चल रहा है और 12 नवंबर के दिन देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. दिवाली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा पर्व है जिसे लगभग पूरे भारत में मनाते हैं. दिवाली वाले दिन लोग अपने-अपने घरों में दीये रखे जाते हैं जो मिट्टी से बने होते हैं. दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की पूजा की जाती है और लोग धन की इच्छा रखते हुए कई सारी चीजें भी करते हैं. दिवाली के दिन दीये तो रखे जाते हैं लेकिन अगर आप उन दीयों को वास्तु शास्त्र के अनुसार रखते हैं तो आपको आर्थिक लाभ हो सकता है. अब ये दीये कहां-कहां रखने हैं इसके बारे में आपको यहां हम विस्तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें: Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी को छोटी भी दिवाली क्यों कहते हैं? यहां जानें कारण

दिवाली पर किन-किन जगहों पर रखें दीये? (Vastu Shashtra on Diwali)

दीपावली रौशनी ता त्योहार है और इस दिन सभी अपने-अपने घरों को दीयों से सजाते हैं. दीपावली को दिवाली भी कहते हैं और दीया को भी दिवाली कहा जाता है. इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर दिन रविवार को पड़ रहा है. दिवाली में लोग मोमबत्ती और दीये जलाते हैं लेकिन प्रावधान मिट्टी के दीये जलाने की जरूरत है. घर के पूजा वाले स्थान को ईशान कोण में बनाएं इससे फायदा होता है. अगर पूजा का स्थान ईशान कोण में नहीं बनता है तो घर के ईशान कोण वाले हिस्से में एक दीया जरूर जलाएं. इसके बाद दूसरा दीया तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए. अगर ईशान कोण में हो तो अच्छा माना जाता है इसके बाद दीपक को रसोई में रखें, बाथरूम में रखें.

मुख्य द्वार पर एक दीया और घर के पीछे एक दीया रखें. घर की तिजोरी के पास एक दीया जला दें और घर की छत पर भी दीया जरूर रखें. दिवाली के मौके पर देशभर में जगह जगह रौशनी देखने को मिलती है और ये काफी खूबसूरत लगता है. मगर दीयों की सजावट बहुत ज्यादा की जाती है जो दिखने में भी सुंदर लगती है. दीपावली के मौके आपको मिट्टी से बने दीयों को जलाना चाहिए इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. दीपावली के दिन मां लक्ष्मी और गणेश की पूजा करते हैं और घर परिवार में शांति बनी रहने की प्रार्थना करते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ओपोई इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Kuber Puja Vidhi: धन के देवता कुबेर को कैसे प्रसन्न करें? यहां जानें पूरी विधि

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved